ऐसे जानें आपके आसपास कहां मिलेगा रिलायंस Jio 4G सिम
महज चार स्टेप्स को फॉलो कर आप अपने नजदीकी रिलायंस डिजिटल स्टोर को ऐसे ढूंढ सकते हैं।
By
Edited By:
Publish Date: Wed, 07 Sep 2016 11:20:06 AM (IST)
Updated Date: Wed, 07 Sep 2016 11:40:07 AM (IST)

नई दिल्ली। रिलायंस जियो 4जी सिम को खरीदने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है। इसी बीच खबर ये भी आ रही है कि कई यूजर्स को अपना नजदीकी रिलायंस डिजिटल स्टोर ढूंढने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप अपने नजदीकी रिलायंस डिजिटल स्टोर को कैसे ढूंढ सकते हैं। आपको महज इन 4 स्टेप्स को फॉलो करना है।
ऐसे ढूंढें अपना नजदीकी रिलायंस डिजिटल स्टोर
1. सबसे पहले आपको रिलायंस जियो की ऑफिशियल वेबसाइट www.jio.com पर जाना होगा।
2. आपके सामने जो पेज ओपन होगा उसमें कई ऑप्शन दिए गए होंगे वहां से आपको Find a store पर टैप करना है। ये ऑप्शन आपको दाईं ओर दिखाई देगा।
3. एक और पेज आपके सामने ओपन होगा जिसमें आपसे आपकी लोकेशन या फिर पिनकोड पूछा जाएगा। यहां लोकेशन और पिनकोड को सही-सही भरकर सर्च पर क्लिक कर दें। इसके अलावा आपसे ये भी पूछा जा सकता है कि आपको कितने किलोमीटर में स्टोर चाहिए।
4. सर्च पूरा होते ही आपके नजदीकी स्टोर्स की लिस्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
अब आप रिलायंस स्टोर जाकर जियो सिम खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि जिओ 4जी सिम इस्तेमाल करने के लिए ये जरुरी नहीं है कि यूजर के पास लाइफ ब्रांड का फोन हो। यूजर किसी भी 4जी स्मार्टफोन में जियो सिम का इस्तेमाल कर सकता है।