Instagram पर यहां मिले 1 मिलियन से भी ज्यादा पॉर्न videos
इंस्टाग्राम की 'नो न्यूडिटी' पॉलिसी के बावजूद भी, मिलियन के करीब पॉर्न वीडियोज अरेबिक हैशटैग के अंतर्गत साइट पर छिपे हुए हैं।
By
Edited By:
Publish Date: Mon, 14 Mar 2016 02:53:16 PM (IST)
Updated Date: Mon, 14 Mar 2016 03:09:26 PM (IST)

इंस्टाग्राम की 'नो न्यूडिटी' पॉलिसी के बावजूद भी, मिलियन के करीब पॉर्न वीडियोज अरेबिक हैशटैग के अंतर्गत साइट पर छिपे हुए हैं। एक टेक ब्लॉगर को उस समय इन वीडियोज की उपस्थिति का पता चला जब वह हैशटैग देख रहे थे जोकि अरेबिक में फिल्मों को पढ़ते है। एक ब्लॉग पोस्ट में, उन्होंने बाद में दावा किया कि उन्हें इंस्टाग्राम पर तकरीबन एक मिलियन सेक्स फिल्में मिलीं।
यूजर्स नॉन इंग्लिश टर्म्स या हैश टैग का इस्तेमाल करके इंस्टाग्राम की 'नो न्यूडिटी' पॉलिसी के लिए रास्ता खोज ही लेते है।
उन्होंने खुलासा किया कि जब मैं हैशटैग 'افلام' की खोज कर रहा था, जिसका मतलब है कि मूवीज इन अरेबिक, तब मुझे इस बात का पता चला।
ब्लॉगपोस्ट संकेत देती है कि कंटेंट को बिना उम्र वेरिफिकेशन के देखा जा सकता है। यह सच है कि इंस्टाग्राम पर फिल्म की लंबाई सीमित है, लेकिन उनका यंग जेनरेशन पर प्रभाव सीमित नहीं है। इसी के कारण बहुत से बच्चे और टीनेजर्स संभवत: इंस्टाग्राम पर पॉर्न देख चुके हो। यहां तक कि पॉर्नोग्राफिक वेबसाइट पर भी वार्निंग पेज होता है जो देखने वालों को स्पष्ट करता है कि साइट पर कैसा कंटेंट है।
उन्होंने आगे लिखा कि दो महीने पहले, बहुत सारे पॉर्न वीडियोज यूट्यूब पर पाए गए थे जोकि 'हंगेरियन' लैंग्वेज में पोस्ट किए गए थे।