
Tips to Reduce Electricity Bill: गर्मी का मौसम आ गया है। नतीजतन घरों में पंखे, एसी और कूलर का इस्तेमाल बढ़ गया है। साथ ही बिजली बिल को लेकर टेंशन बढ़ गई है। अगर घर में ऐसे उपकारणों का इस्तेमाल बढ़ेगा तो इलेक्ट्रिसिटी बिल स्वाभाविक रूप से बढ़ेगा। हालांकि कुछ टिप्स हैं, जिन्हें फॉलो किया जाए तो बिल को काफी हद तक कंट्रोल में रखा जा सकता है।
कई घरों में अभी भी पुराने फिलामेंट बल्बों का इस्तेमाल किया जाता है। इससे बिजली अधिक खर्च होती है। इसलिए आप एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल करें। वे थोड़े अधिक महंगे हैं, लेकिन कम बिजली का खपत करते हैं। एलईडी बल्ब की रोशनी बहुत तेज होती है और लंबे समय तक चलते हैं।
कई बार घरेलू उपकरण उपयोग में नहीं होने पर चालू रह जाते हैं। इससे बिजली का बिल बढ़ा जाता है। इसलिए जब टीवी नहीं देख रहे हैं, तो बंद कर दें। वहीं, अगर कमरे में कोई नहीं है तो पंखे और कूलर को बंद कर दें।
गर्मी के दिनों में एसी का इस्तेमाल सामान्य है। सोने से कुछ देर पहले एसी चालू कर दें। फिर सोते समय बंद कर दें और पंखा चला दें। इससे कमरे का तापमान खुशनुमा बन रहेगा। साथ ही एसी को 24 डिग्री पर रखें। हालांकि घर को ठंडा होने में थोड़ा वक्त लगेगा, लेकिन बिजली बिल काफी हद तक कम आएगा। साथ ही बिजली मीटर पर नजर रखें। अगर कोई समस्या नजर आती है तो इसकी सूचना विद्युत कार्यालय को जरूर दें।