क्या आप जानते हैं सेल्फी और फोटोग्राफ के बीच का अंतर
न तो सारे फोटो सेल्फी होते हैं और न ही सारे सेल्फी फोटो होते हैं।
By
Edited By:
Publish Date: Fri, 24 Jul 2015 08:14:17 PM (IST)
Updated Date: Fri, 24 Jul 2015 08:21:28 PM (IST)
मल्टीमीडिया डेस्क। न तो सारे फोटो सेल्फी होते हैं और न ही सारे सेल्फी फोटो होते हैं। इन दोनों के बीच एक छोटा सा फर्क होता है, जिसे समझना बहुत जरूरी है।
हर व्यक्ति जो मोबाइल से खुद के या ग्रुप के साथ फोटो खींचता है उसे सेल्फी ही मानता है। जबकि ऐसा नहीं है। आइए जानते हैं सेल्फी और फोटो के बीच का फर्क।
- यदि आपके हाथ में कैमरा है और उससे आप अपनी फोटो क्लिक करते हैं तो उसे सेल्फी कहा जाएगा।
- यदि आपके हाथ में कैमरा है और आप दोस्तों के साथ अपनी तस्वीर क्लिक करते हैं, तो वह सेल्फी नहीं, ग्रुपी कहलाती है।
- यदि आपने कैमरे में सेल्फ टाइमर एक्टिवेट किया और फिर उसके सामने खड़े होकर अपनी या परिवार की तस्वीर खींची तो उसे सेल्फ पोट्रेट या फैमिली पोट्रेट कहेंगे।
- यदि सेल्फी स्टिक से आप अपनी तस्वीर क्लिक करते हैं तो उसे भी सेल्फी कहेंगे।