1st April यानी April Fools Day अप्रैल फूल्स डे जिसे दुनियाभर में लोग बड़ी मस्ती के साथ मनाते हैं। हालांकि, इस बार पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर है और डर से सहमे लोगों के बीच लोगों को आपस में मिलकर तो इसे मनाने का मौका ना मिले इसलिए हम आपके लिए ऐसे April Fool Jokes, Message, Images और शायरी लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप सभी को विश कर सकेंगे। April Fools Day के दिन लोग एक-दूसरे बेवकूफ बनाते हैं। प्रैंक्स (April Fools Day Pranks) खेलते हैं। दोस्त हो या परिवार सभी एक-दूसरे के साथ मस्ती करते हैं। घरों और सोशल साइट्स पर लोगों के साथ प्रैंक्स खेलने के लिए कई दिनों पहले से प्लानिंग शुरू हो जाती है। आप भी इस मौके पर मस्ती करना चाहते हैं तो 1st अप्रैल के इंतजार में वक्त ना गवाएं बल्कि अभी से यहां दिए गए मैसेजेस से Happy April Fools Day सेलिब्रेट करें.
किन्ना सोणा तेनु रब ने बनाया,
किन्ना सोणा तेनु रब ने बनाया,
.
.
.
.
मेने तेनु ‘April Fool’ बनाया
--------------------------------
गुलाब का फूल बाग में खिल रहा है,
कमल का फूल तालाब में तैर रहा है,
चमेली का फूल चमन में महक रहा है,
और अप्रैल का फूल हमारा मैसेज पढ़कर हंस रहा है
-------------------------------
आपकी तारीफ क्या करूं,
आपतो ‘ICE’ की तरह कूल हैं,
आपको प्यार करना मेरी सबसे बड़ी भूल है,
अब ज्यादा नाराज मत होना क्योंकि आज April Fool है
-------------------------------
मैंने अपना नंबर बदल दिया है,
लिख लो और मिस्ड कॉल मार दो
ताकि मैं तुम्हारा नंबर भी सेव कर सकूं
मेरा नंबर है...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
100
हिम्मत है तो लगा फोन
Happy April Fools Day
---------------------------
Fool ne
Foolon ki
Foolwari mein
Fool ke saath wish kiya hai
U are the most
Beauti fool
Wonder fool
And color fool
Among all fool’s
HAPPY APRIL FOOL’s DAY
-----------------------------
जब तुम आईने के पास जाते हो
तो आईना कहता है ब्यूटीफुल ब्यूटीफुल
जब तुम आईने से दूर जाते हो
तो आईना कहता है
April Fool April Fool
-----------------------------
इस कदर हम आपको चाहते हैं,
कि दुनिया वाले देख के जल जाते हैं।
यूं तो हम सब को उल्लू बनाते हैं,
लेकिन आप थोड़ा जल्दी बन जाते हैं।
Happy April Fools Day
----------------------------
एक हवा का झोका-सा आया,
तो लगा जैसे के तुम हो।
दरवाजे पर किसी की आहट-सी हुई,
तो लगा जैसे के तुम आए हो।
अब तुम ही बताओ
क्या तुम किसी भूत से कम हो?
Happy April Fools Day
-----------------------------
मुझे आपकी एक बात पता चली है
जरा फ्री होकर कॉल करना
OK
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
सबको फॉरवर्ड करो, देखना कितने लोग 'FOOL' बनते हैं