Happy Bal Diwas 2020: हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है। इस बार का बाल दिवल बहुत खास है, क्योंकि इसी दिन दीवाली है। यानी बाल दिवस के दिन पूरे देश में खुशी और जश्न का माहौल रहेगा। देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन पर बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसे बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है क्योंकि उन्हें बच्चों से बहुत प्यार था और बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कह कर पुकारते थे। सोशल मीडिया के दौर में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बाल दिवस की बधाइया दी जा रही हैं। यहां पढ़िए Quotes, Poster, Gif Greetings, WhatsApp Stickers और Facebook Status और अपने को दीजिए बाल दिवस की बधाइयां
चाचा जी के हम है बच्चे प्यारे,
माँ-बाप के राज दुलारे,
आ गया है चाचा जी का जन्मदिवस,
आओ मिलकर मनाये बाल दिवस।
..............
माँ की कहानी थी,
परियों का फ़साना था,
बारिश में कागज की नाव थी,
बचपन का वो हर मौसम सुहाना था।
..............
बचपन में सबसे अधिक पूछा गया एक सवाल
बड़े होकर क्या बनना है?
अब जाकर जवाब मिला कि फिर से बच्चा बनना है।
बाल दिवस 2020 की बधाई
माँ की कहानी थी, परियों का फ़साना था
बारिश में कागज़ की नाव थी
बचपन का वो हर मौसम सुहाना था।
बाल दिवस 2020 की शुभ कामनाएं
दुनिया का सबसे सच्चा समय, दुनिया का सबसे अच्छा दिन
दुनिया का सबसे हसीन पल, सिर्फ बचपन में ही मिलता है।
इसलिए मेरे अंदर के एक बच्चे की तरफ से आपके अंदर के एक बच्चे को बाल दिवस की शुभ कामनायें
चाचा नेहरू तुझे सलाम
अमन शांति का दे पैगाम
जग को जंग से तूने बचाया
हम बच्चों को भी मनाया
किया अपना जन्मदिवस बच्चों के नाम
चाचा नेहरू तुझे सलाम।
बाल दिवस 2020 मुबारक
चाचा नेहरू का है जन्मदिवस,
हम सब बच्चे आएंगे
चाचा नेहरू के गुलाब से,
हम यह दुनिया महकायेंगे।
बाल दिवस 2020 मुबारक
हर खेल में साथी थे, हर रिश्ता निभाना था
गम की जुबान ना होती थी, ना ज़ख्मों का पैमाना था
सच में यार, वो बचपन बहुत प्यारा था।
रोने की वजह ना थी
ना हंसने का बहाना था
क्यों हो गए हम इतने बड़े
इससे अच्छा तो वो बचपन का ज़माना था।
देश की प्रगति के हम हैं आधार
हम करेंगे चाचा नेहरू के सपने साकार।
बाल दिवस 2020 की शुभकामनाएं
.............................
हमें चिंता है कि एक बच्चा कल क्या होगा,
लेकिन हम यह भूल जाते हैं कि वह आज भी कोई है।
आप बच्चों से बहुत सी बातें सीख सकते हैं
उदाहरण के लिए आपमें कितना धैर्य हैं।
बच्चों को प्यार की जरूरत है,
खासकर तब जब वह कोई गलती करें।
बच्चे गीली मिटटी की तरह हैं।
उसे कैसा भी आकार दो, वह उसी तरह बनते हैं।
बच्चे भविष्य के लिए विश्व के सबसे मूल्यवान संसाधन हैं
और सबसे अच्छी आशा है
...............
बच्चों दुनिया के सबसे मूल्यवान संसाधन होते है और ये
आने वाले कल के लिए एक सर्वश्रेष्ठ आशा होती है |
“Happy Bal Diwas”
................
दुनिया में कुछ ऐसी चीज़े है जिसको हम खरीद नहीं सकते है
जिसमे से सबसे पहली चीज़ हमारे बचपन के दिन है
बाल दिवस के इस सुनहरे पल पर
अपने बचपन के दिन को याद करके उसका आनंद ले |
...............
आज है चाचा नेहरुजी का जन्म दिन
सभी बच्चे एक साथ आयेगें
चाचा जी की याद में हम सभी
हम सब बच्चे पुरे समा को साथ महकायेंगे |
Happy Baldiwas
...................
रोने की वज़ह ना थी ना कोई हसने का बहाना था
आखिर क्यों हो गयें हम इतने बड़े
इससे अच्छा तो वो हमारा बचपन का ज़माना था
एक बचपन का ज़माना था
होता जब खुशियों का जमाना था
चाहत होती चाँद को पाने की थी
पर दिल तो तितली का दीवाना था
....................