Happy Indian Navy Day 2020: भारत की नौसेना हर वर्ष 4 दिसंबर को नौसेना दिवस मनाती है। इसके पीछे की कहानी 1971 से जुड़ी है। तब भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन ट्राइडेंट शुरू किया था। उसी की याद में आज के दिन नौसेना दिवस मनाया जाता है। भारतीय नौसेना की नींव 1612 में पड़ी थी। तब ब्रिटिश सेना ने अपने व्यापार की रक्षा करने के लिए गुजरात में सूरत के पास एक छोटी नौसेना की स्थापना की। इसके बाद 1686 में जब अंग्रेजों ने बंबई से व्यापार करना शुरू किया तो सेना को बंबई मरीन नाम दिया गया। 1892 में इसका नाम रॉयल इंडियन मरीन रखा गया। 26 जनवरी, 1950 को भारत के लोकतांत्रिक गणराज्य बनने के बाद इसका नाम बदलकर भारतीय नौसेना किया गया। नौसेना दिवस पर इन Wishes, Images, Quotes, SMS, Greetings, WhatsApp, Facebook Status से शुभकामनाएं दें
न ज़ुबान से, न निगाहों से, न दिमाग़ से, न रंगों से, न ग्रीटिंग से, न गिफ्ट से, आपको नेवी डे मुबारक सीधा दिल से। हैप्पी इंडियन नेवी डे।
..............
दिल दिया है जान भी देंगे,
ऐ वतन तेरे लिए।
भारतीय नौसेना दिवस 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं।
..................
जिनमें अकेले चलने के हौसले होते हैं,
एक दिन उन्हीं के पीछे काफिले होते हैं।
सेना है तो हम हैं।
हैप्पी इंडियन नेवी डे 2020।
................
भारतीय नौसेना हमेशा हमें उन सभी जानबाज़ों की याद दिलाती है
जो हमारी सुरक्षा के लिए हर दम मज़बूती से खड़े रहते हैं।
भारतीय नौसेना दिवस 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं।
...............
आज मुझे याद आते हैं
विशाखापत्तनम में बिताये वो दुर्लभ दिन
इंडियन नेवी की वो अविस्मरणीय मेजबानी
ईस्टर्न नेवल कमांड का वो हेडक्वार्टर
जहाँ हुयी थी विलक्षण मुलाक़ात
INS राजपूत जैसे विध्वंसक युद्धपोत से
INS सिन्धुवीर सी पनडुब्बी से
जो समुद्र की गहराई में हफ़्तों हफ़्तों रह सकती है
और समुद्र की लहरों का हाथ थामे नौसैनिक
करते हैं अभिरक्षा समुद्री सीमाओं की
24x7 हर समय बिना रुके और बिना थके
कैसे भूलेगा मुझको वह ड्राई डॉक
जहाँ समय समय पर युद्धपोत
अपनी दक्षता बनाये रखने के लिए
देखभाल व साजसंवार कायम रखने को
रुकते है या आया जाया करते है
वह संस्थान जहाँ कंप्यूटर नियंत्रित
तारपीडो व गाइडेड मिसाइल प्रणालियों से
अधिकारी व कर्मी सारे परिचित होते हैं
और जहाँ नेवी की ताकत घातक
तीक्ष्ण और प्रभावी रहती है
नेवी के सभी संस्थान
भले युद्धपोत के रूप में समुद्र की सतह पर हो
अथवा जमीन पर उन सबमे है एकरूपता
सबके सब हैं INS (यानी इंडियन नेवल शिप)
क्योंकि नौसैनिक कभी नहीं भूलते यह कि
उनका असली घर समुद्र है
कुछ दिन यदि वह स्थल के किसी संस्थान में हों
तो भी यह वे याद रखें कि
समुद्र उन्हें पुकारता और दुलारता है
हमारी नौसेना हमारी समुद्री सीमाओं की
रक्षा को तत्पर रहती है सदा सर्वदा
थल सेना व वायु सेना के साथ नौसेना
सुदृढ़ रखती है सुरक्षा तंत्र हमारा
अजेय है दुर्भेद्य है और परमवीर है
भारतीय नौसेना के इक इक कर्मी को
और अधिकारी को और उनके पौरुष को
हम सब भारतवासी आज
नौसेना दिवस के शुभ अवसर पर
कृतज्ञतापूर्वक याद करते है
इस अवसर पर हम हृदय से यह कहते हैं कि
“हमें आप पर गर्व है”
..................................
भारत माता तेरी गाथा
सबसे ऊँची तेरी शान
तेरे आगे शीश झुकाये
दे तुझको हम सब सम्मान
भारत माता की जय
हैप्पी नौसेना दिवस
...............
ये बात हवाओं को बताये रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना
इंडियन नेवी डे की शुभकामना
.......................
कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मात्रभूमि की शान का है
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है
नौसेना दिवस की शुभकामनाये
...................
आज सलाम है उन वीरो को
जिनके कारण ये दिन आता है
वो माँ खुशनसीब होती है
बलिदान जिनके बच्चो का
देश के काम आता है
हैप्पी नौसेना दिवस
....................
लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा
मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा
मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे
मेरा कि मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा
इंडियन नेवी डे की शुभकामना
......................
कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहरायेंगे हर जगह यह तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है
इंडियन नेवी डे की शुभकामना
.....................
नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना
ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना
खुद के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना
इंडियन नेवी डे की शुभकामना
........................
यही ख्वाहिश खुदा हर जन्म हिन्दुस्तान वतन देना
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना
न दे दौलत न दे शोहरत, कोई शिकवा नही हमको
झुका दूँ सर मै दुश्मन का यही हिम्मत का घन देना
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना
इंडियन नेवी डे की शुभकामना
......................
ना जियो धर्मं के नाम पर
ना मरो धर्मं के नाम पर
इंसानियत ही है धर्मं वतन का
बस जियो वतन के नाम पर
हैप्पी नौसेना दिवस
....................
ये आन तिरंगा है
ये शान तिरंगा है
अरमान तिरंगा है
अभिमान तिरंगा है
मेरी जान तिंरगा है
हैप्पी नौसेना दिवस
....................
मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ
इंडियन नेवी डे की हार्दिक शुभकामनाये