Happy Krishna Janmashtami 2020: जन्माष्टमि कब है यह सवाल हर कोई कर रहा है और इसका जवाब यह है कि अष्टमी की तिथि आज सुबह 9.06 बजे से शुरू हो चुकी है। हर साल भगवान कृष्ण के जन्मदिन के इस मौके का लोगों को इंतजार होता है और लोग इसे धूमधाम से मनाते हैं। इस बार भी Janmashtami आ गई है और मंदिरों में कान्हा के जन्म की तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं। हालांकि, इस बार कोरोना काल के कारण देश में दही हांडी की धूम नहीं रहेगी। देश में इस साल जन्माष्टमी का त्योहार 12 अगस्त को मनाया जाएगा। सर्वार्थ सिद्धि योग में इस दिन का महत्व और बढ़ने वाला है।
हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार, 5 हजार साल पहले भगवान श्रीकृष्ण का जन्म अष्टमी के दिन हुआ था। इस दिन को विशेषतौर से मनाया जाता है और कृष्ण मंदिरों में आधी रात को कृष्ण जन्म का उत्साव होता है। लोग इस दिन भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में रम जाते हैं। ऐसे ही एक मौके के लिए हम आपके लिए लाए हैं Janmashtami Wishes, Messages, WhatsApp Status, Greetings जिनकी मदद से आप अपनों को इस खास दिन की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
गोकुल में जो करे निवास,
गोपियों संग जो रचाए रास।
देवकी, यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
-----------------------------
श्रीकृष्ण के कदम आपके घर आएं,
आप खुशियों के दीप जलाएं।
परेशानी आपसे आंखें चुराएं,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं।
---------------------------
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया।
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
------------------------------
पलकें झुकेंऔर नमन हो जाए,
मस्तक झुके और वंदन हो जाए।
ऐसी नजर कहां से लाऊं, मेरे कन्हैया
आपको याद करूं और आपके दर्शन हो जाए
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
------------------------
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है।
पतवार के बिना हे, मेरी नाव चल रही है,
बस होता रहे हमेशा, जो कुछ भी हो रहा है।
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
------------------------------
नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की
हाथी घोड़ा पालकी, जैय कन्हैय लाल की।
कृष्ण जन्म की ढेर सारी शुभकामनाएं
---------------------------
भगवान श्री कृष्ण की कृपा आप पर बनी रहे और आपके जीवन में प्रेम, सौहार्द और खुशियां आए।
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
----------------------------
जन्माष्टमी के इस अवसर पर , हम ये कामना करते हैं कि
श्री कृष्ण की कृपा आप पर, और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे।
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
--------------------------
कृष्णा जिसका नाम है , गोकुल जिसका धाम है ,
ऐसे भगवान कृष्ण को हम सब का प्रणाम है।
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं