Mahashivratri 2020: महाशिवरात्रि.. भगवान शिव की आराधना का दिन। शिवपुराण के अनुसार, फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को ही Mahashivratri के रूप में मनाया जाता है। हिंदू धर्म में इस त्योहार का बड़ा महत्व है और इस दिन भक्त अपने भोले बाबा की पूजा-अर्चना के साथ ही उपवास भी करते हैं। सुबह से ही मंदिरों में जलाभिषेक के साथ पूजा का दौर शुरू होता है जो देर रात तक जारी रहता है। कई जगहों पर तो रात्रि जागरण भी किया जाता है। इस बार शिवरात्रि 21 फरवरी को आ रही है और उसके लिए अभी से तैयारियां शुरू हो चुकी है।
ऐसी मान्यता है कि शिवरात्रि पर ही भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। इसी शिवरात्रि के मौके पर अपनों को शुभकामनाएं देने के लिए हम आपके लिए लाए हैं बाबा भोले से जुड़े शुभकमना SMS, Images, Shayari और Shivratri Greetings। तो फिर देर किस बात कि अभी से शुरू कर दें विश करना...
आई है शिवरात्रि, मेरे भोले बाबा का दिन
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो
!महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
-----------------------------
शिव की भक्ति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुकून मिलता है
जो भी लेता है दिल से भोले का नाम
उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है
जय भोलेनाथ
हैप्पी महाशिवरात्रि
-----------------------
सारा जग है प्रभु तेरी शरण में,
सर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में,
हम बनें भोले की चरणों की धूल,
आओ शिव जी पर चढ़ायें श्रद्धा के फूल
Happy Shivratri
-----------------------
शिव की महिमा अपरम्पार,
शिव करते सबका उद्धार।
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे
आपको और आपके परिवार को
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
-----------------------
भोले शंकर आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां भर दें
ना रहे जीवन में कोई भी दुख
हर ओर फैल जाए सुख ही सुख
महाशिवरात्रि की बधाई
---------------------------
मेरे शिव शंकर भोले नाथ
बाबा अपने सभी भक्तों की हर मनोकामना पूरी करना
और उन पर अपना आशीर्वाद बनाए रखना
जय शिव शम्भू भोले नाथ
----------------------
आज है महाशिवरात्रि, करिए भोले भंडारी का जाप, उनके जाप से धुलते हैं सारे पाप
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
-----------------------
एक पुष्प
एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
कर दे सबका उद्धार
महाशिवरात्रि की आपको शुभकामनाएं।
-----------------------
अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चांण्डाल का
काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का
भोलेनाथ की कृपा बनी रहे
। हैप्पी शिवरात्रि।
----------------------------
भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो
जय शिव शंकर
। शिवरात्रि पर शुभकामनाएं।
-------------------------
बाबा ने जिस पर भी डाली छाया
रातो रात उसकी किस्मत की पलट गई
वो सब मिला उसे बिन मांगे ही
जो कभी किसी ने ना पाया
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
---------------------
यह कैसी घटा छाई है
हवा में नई सुर्खी आई है
फैली है जो सुगंध हवा में
जरुर महादेव ने चिलम लगाई है
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
----------------------
शिव सत्य है, शिव अनंत है,
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है
!!महाशिवरात्रि की अनंत शुभकामनाएं!!