मां एक ऐसा शब्द है जो प्यार, सम्मान और आदर के पाने के लिए किसी दिन या वक्त का मोहताज नहीं होता। सदियों से हर युग में मां की महिमा का बखान हुआ है और ऐसे में Mothers Day मां के सम्मान का एक और दिन महज है। हालांकि, इस दिन का काफी महत्व भी है और लोग इस खास दिन अपनी मां के प्रति अपने प्यार को शब्दों में बयां करते हैं। इसी खास दिन पर आपके जज्बातों को बयां करने के लिए हम लाए हैं Mothers Day Shayari, Wishesh, Quotes, WhatsApp Status, Facebook Status। मां को सम्मानित करने के लिए मई महीने के दूसरे रविवार को Mothers Day मनाया जाता है। वैसे इस दिन को अलग-अलग देशों में अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है। वैसे इस दिन की शुरुआत अमेरिका में हुई जहां एक एक्टिविस्ट एना जार्विस ने अपनी मां के प्रति प्यार जताने के लिए इस दिन की शुरुआत की। एना अपनी मां से बहुत प्यार करती थीं, उन्होंने न कभी शादी की और न उनका कोई बच्चा था। अपनी मां की मौत के बाद इसके प्रति प्यार जताने के लिए उन्होंने इस दिन की शुरुआत की थी।
Mothers Day Shayari, Wishesh, Quotes, WhatsApp Status, Facebook Status उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे या ना दे पर मां का प्यार कभी कम नहीं होता। Happy Mothers Day
-----------------------------
तेरे ही आंचल में निकला बचपन
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन
कहने को तो मां सब कहते पर मेरे लिए तो है तू भगवान Happy Mothers Day
-------------------------------
हर रिश्ते में मिलावट देखी कच्चे रंगों की सजावट देखी
लेकिन सालों साल देखा है मां को।
उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी,
ना ममता में कभी मिलावट देखी। Happy Mothers Day
---------------------------
मैं अपने छोटे मुख से कैसे करूं तेरा गुणगान,
मां तेरी ममता के आगे फीका सा लगता है भगवान Happy Mothers Day
--------------------------
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं,
इस जहां में जिसका अंत नहीं उसे मां कहते हैं। Happy Mothers Day
------------------------------ मां की एक दुआ जिंदगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हे हंसा देगी।
कभी भुल के भी ना मां को रूलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी। Happy Mothers Day
----------------------------- यूं तो मैंने बुलंदियों के हर निशान को छुआ,
जब मां ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ Happy Mothers Day
--------------------------
इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है
मां बहुत गुस्से में होती है तो रो देती है -मुनव्वर राना
------------------------ लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती
बस एक मां है जो मुझसे खफा नहीं होती-मुनव्वर राना
---------------------------
मsरे कुछ गुनाहों की सजा भी साथ चलती है,
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है।
अभी जिंदा है मां मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा,
मैं जब घर से निकलता हूं दुआ भी साथ चलती है। Happy Mothers Day
--------------------------