Happy Teddy Day 2021 । 11 फरवरी को वैलेटाइन वीक के दौरान प्रॉमिस डे मनाया जाता है। वैलेंटाइन वीक का पांचवा दिन प्रॉमिस डे होता है। दरअसल हर दिन के अलावा प्रॉमिस डे ही एक ऐसा दिन होता है, जो प्रेमी प्रेमिका के रिश्तों में मजबूती लाने का काम करता है। इस खास दिन प्रेमी प्रेमिका एक-दूसरे को कभी ना छोड़ने, कभी दुःख ना देने का वादा करते हैं। किसी को प्यार करना पूरी जिंदगीभर के लिए एक विश्वास या भरोसे पर ही टिका रहता है, जो वादों को निभाने से ज्यादा मजबूत हो जाता है। यदि आप भी प्रॉमिस डे पर अपने क्रश को कोई विशेष संदेश भेजना चाहते हैं तो इन मैसेजेस् को आजमा सकते हैं -
बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगा,
तू जहां जाएगा में वहां-वहां आऊंगा,
साया तो छोड़ जाता है साथ अंधेरे में,
लेकिन में अंधेरे में तेरा उजाला बन जाऊंगा
Happy Promise Day
================
दिल करता है जिंदगी तुझे दे दूं
जिंदगी की सारी खुशियां तुझे दे दूं
कर दे अगर तू मुझे वादा अपने साथ का
तो यकीन मान अपनी सांस तुझे दे दूं
Happy Promise Day
================
वादा है तुझे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे,
हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे,
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है कि,
हम मर भी जायें पर तुझे रोने नहीं देंगे।
Happy Promise Day
================
वक्त चाहे अच्छा हो
वक्त चाहे बुरा हो
स्थिति चाहे जैसी हो
मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा
Happy Promise Day
================
इस प्रॉमिस डे आप करो मुझसे वादा
हम कभी नहीं होंगे जुदा
जैसा आज है हमारे बीच प्यार
वैसा ही हमेशा बना रहेगा साथ
Happy Promise Day