Rose Day 2022 Wishes: Valentine Day करीब आ रहा है और इसकी शुरुआत Rose Day के साथ होती है। 7 फरवरी से Rose Day शुरू हो रहा है और इसकके साथ आप भी अपने दिन की बात उस शख्स तक पहुंचा सकते हैं जिसे आप चाहते हैं। यही मौका है जब आप एक प्यारे से गुलाब और शानदारी मैसेज या शायरी से अपने दिल का हाल बयां कर सकते हैं। हम आपके लिए ऐसे ही कुछ मैसेज, शायरी और Images के साथ Rose Day Greetings लेकर आए हैं जो आपको आएंगे बड़े काम।
गुलाब को प्यार का प्रतीक माना जाता है और इसी प्यार के प्रतीक के साथ प्यार भरे इस हफ्ते ही शुरुआत होती है। इस दिन हर प्यार करने वाला अपने प्रेमी या प्रेमिका को सुर्ख गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करता है। Rose Day को लोक अलग-अलग तरीके से देखते हैं। कोई इसे सिर्फ प्यार से जोड़ता है तो कोई जिंदगी के रंगों से।
Rose Day Shayari, SMS, Images
आज फिर से रोज डे आया है,
मेरी आंखों में सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया है।
जरा तुम आकर तो देखो एक बार,
तुम्हारे इंतजार में पूरे घर को सजाया है।
Happy Rose Day
-------------------------------------
मोहब्बत तो सिर्फ एक इत्तेफाक है,
ये तो दो दिलों की मुलाकात है।
मोहब्बत ये नहीं देखती कि दिन है या रात है,
इसमें तो सिर्फ वफादारी और जज्बात है।
Happy Rose Day
--------------------------
ए-हसीन मेरा गुलाब कबूल कर,
हम तुमसे बेइन्तेहा प्यार करते हैं।
अब नहीं इस जमाने की परवाह हमको,
हम अपने इश्क का इजहार करते हैं।
तुम इसे नादानी समझो या शैतानी हमारी,
हम हर घड़ी तुम्हारा इंतजार करते हैं।
Happy Rose Day
--------------------------
टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है
बिता हुआ पल यादें दे जाता है
हर शख्स का अपना अंदाज होता है
कोई जिंदगी में प्यार तो
कोई प्यार में जिंदगी दे जाता है
Wish You Prosperous Rose Day
--------------------------------------------
तेरी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है,
तेरे होने का अहसास मेरी सांसें बयां कर जाती हैं,
ये खूबसूरत गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा है
जिन्हें देख फिर से वो खुशियां जवां हो जाती हैं
Happy Rose Day
--------------------------
आपके होठों पर सदा गुलाब खिलते रहें
खुदा ना करे आप कभी उदास रहें,
हम आपके पास चाहे रहें ना रहें,
आप जिन्हें चाहें वो सदा आपके पास रहें
Happy Rose Day
-------------------------------
चुपके से भेजा था मेरे मेहबूब ने मुझे एक गुलाब,
कंबख्त उसकी खुशबू ने सारे शहर में हंगामा कर दिया
Happy Rose Day
-------------------------
Phool Khilte Rahein Zindgi Ki Raah Mein
Hassi Chamakti Rahe Aapki Nigaah Mein
Kadam Kadam Par Mile Khushi Ki Bhaar Aapko
Dil Deta Hai Yehi Dua Baar Baar Aapko
Happy Rose Day
--------------------------
I asked God for Roses
And God gave me garden of Rose
I asked him a drop of water
And God gave me an ocean,
I asked Him for angel
And God gave me you my love!
Happy Rose Day Sweet Heart
----------------------
You are as sweet as Rose bud
You are Bright As A Star
You are cute as a kitten
That's What U Are.
You Are Everything for me
Happy Rose Day
---------------------------
R- Rare
O- Ones
S- Supporting
E- Entire life
Be a ROSE for Someone 4ever..
! Happy Rose Day !