टेक्नोलॉजी डेस्क। होंडा ने यूरोप में अपने लोकप्रिय एडवी 350 (ADV 350) स्कूटर का 2026 वर्जन पेश किया है। कंपनी ने इस स्कूटर को सबसे पहले 2022 में यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया था, जहां इसे जबरदस्त सफलता मिली। अब इसका अपडेटेड मॉडल कई आधुनिक फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ पेश किया गया है।
होंडा एडवी 350 स्कूटर में 330cc का SOHC फोर-वाल्व इंजन दिया गया है, जो 30 हॉर्सपावर और 31.5 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 11.7 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी है। स्कूटर में डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर और यूएसडी फ्रंट फोर्क्स सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है, जो खराब सड़कों पर भी स्मूथ राइडिंग अनुभव देता है। ब्रेकिंग के लिए डुअल डिस्क सेटअप और 15-इंच फ्रंट व 14-इंच रियर टायर का इस्तेमाल किया गया है।
2026 होंडा एडवी 350 को आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। इसमें 5-इंच का टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है, जो होंडा रोडसिंक ऐप से कनेक्ट होता है। यह ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, म्यूजिक और कॉल कंट्रोल जैसी सुविधाएं देता है। स्कूटर में ऑटो-कैंसलिंग इंडिकेटर, स्टोरेज लाइट और चार-वे टॉगल स्विच जैसे एडवांस फीचर्स भी मौजूद हैं।
फिलहाल होंडा ने एडवी 350 को भारत में लॉन्च करने को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। हालांकि, देश में मैक्सी स्कूटर सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है और ग्राहकों की रुचि भी इस दिशा में बढ़ी है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी आने वाले समय में इसे भारतीय बाजार में भी उतार सकती है।
अगर यह स्कूटर भारत में लॉन्च होता है, तो इसके एडवांस फीचर्स और पावरफुल इंजन को देखते हुए इसकी कीमत प्रीमियम सेगमेंट में हो सकती है।