Block UPI Id: कंगाल होने से बचा लेगी यूपीआई आईडी से जुड़ी यह गजब की ट्रिक, ये है प्रोसेस
भारत में डिजिटल लेनदेन का चलन काफी बढ़ गया है। लोग यूपीआई आईडी के माध्यम से होटल, रेस्टोरेंट और दुकानों में ऑनलाइन पेमेंट करते हैं, लेकिन यदि आपका फोन चोरी हो जाए तो आपके यूपीआई आईडी के जरिए चोर अकाउंट को खाली भी कर सकता है। ऐसे में यहां आपको बताते हैं कि आप आपकी यूपीआई आईडी को कैसे ब्लॉक कर सकते हैं।
Publish Date: Mon, 22 Jul 2024 09:09:29 AM (IST)
Updated Date: Mon, 22 Jul 2024 10:02:08 AM (IST)
UPI Id ब्लॉक करने के लिए हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल।HighLights
- फोन चोरी होने पर ब्लॉक कर सकते हैं UPI Id
- यूजर्स को हेल्पलाइन नंबर पर कर होगा कॉल
- पेटीएम अकाउंट टेंपरेरी बंद कर दिया जाएगा
Block UPI Id टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। करोड़ों लोग स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं और इसके साथ ही ऑनलाइन पेमेंट का चलन भी काफी बढ़ गया है। होटल, रेस्टोरेंट से लेकर रेहड़ी, पटरी तक आज यूपीआई के माध्यम से पेमेंट किया जाता है। यूपीआई आईडी से हमारा बैंक अकाउंट भी जुड़ा होता है, जो कि एक पासवर्ड के जरिए प्रोटेक्ट रहता है।
इन दिनों मोबाइल चोरी की घटनाएं भी तेजी से बड़ी है। ऐसे में मोबाइल चोरी होने पर आपका अकाउंट भी खतरे में पड़ सकता है और चोर आपके यूपीआई आईडी का गलत उपयोग कर आपका अकाउंट खाली कर सकता है। ऐसी स्थिति में आप यूपीआई आईडी को ब्लॉक भी कर सकते हैं। यह आपको उसकी ट्रिक बताने जा रहे हैं।
![naidunia_image]()
ऐसे ब्लॉक करें यूपीआई आईडी
यदि आपका फोन चोरी हो गया है तो आपको 02268727374 या 08068727374 नंबर पर कॉल करना होगा। यहां आपको सिम कार्ड और डिवाइस खोने के ऑप्शन को चुनना होगा, जिसके बाद आपको कस्टमर केयर से कनेक्ट किया जाएगा। यहां आप यूपीआई आईडी को ब्लॉक कर सकते हैं।
पेटीएम यूपीआई आईडी के लिए यह विकल्प
पेटीएम यूपीआई आईडी को ब्लॉक करने के लिए आपको 01204456456 नंबर पर कॉल करना होगा।
- कॉल करने के बाद आप Lost Phone ऑप्शन सिलेक्ट करें।
- इसके बाद आपको आपका फोन नंबर दर्ज करना होगा
- यहां लॉग आउट फ्रॉम ऑल डिवाइस के ऑप्शन को चुनें।
- पेटीएम वेबसाइट पर 24x7 हेल्प ऑप्शन विकल्प चुनना होगा।
- अब आप ‘Report a Fraud Message’ ऑप्शन पर टैप करें।
- अब आपको पुलिस रिपोर्ट और जरूरी डिटेल दर्ज करना होगी।
- इसके बाद आपके पेटीएम अकाउंट टेंपरेरी बंद कर दिया जाएगा