स्मार्टफोन यूजर WhatsApp भी यूज करते ही हैं और इसमें अपने दोस्तों के अलावा कई अलग-अलग ग्रुप्स से जुड़े रहते हैं। कई बार ऐसा होता है कि इन चैट्स के दौरान कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियो आ जाते हैं जो आप हर किसी को नहीं दिखा सकते या नहीं चाहते कि कोई और देखे। ऐसे में इन फोटो और वीडियो को अपने फोन की गैलरी में सभी की नजर से बिना डिलीट किए बचाने का तरीका कम ही लोग जानते हैं। ऐसा ही एक तरीका हम आपको बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने फोन में इन चीजों को छिपा सकते हैं। हम Android और iOS दोनों यूजर्स के लिए यह ट्रिक बताने जा रहे हैं।
Android यूजर्स के लिए यह है ट्रिक
इसके लिए आपको अपने फोन की गैलरी में एक फोल्डर बनाना होगा। यह एक हिडन फोल्डर होगा जिसमें सेव किया गया कंटेंट भी हिडन ही रहेगा। यह एक नॉर्मल तरीका है जो Google Photos में काम करता है। इसके लिए आपको यह स्टेप्स फॉलो करने हैं।
- अपने स्मार्टफोन में Google Photo App खोलें।
- इसमें उन तस्वीरों और वीडियो को चुने जिन्हें आप छिपाना चाहते हैं।
- इसके बाद ऊपर दईं तरफ दिए तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
- इसके बाद खुलने वाले मेन्यू में Move to Archive का ऑप्शन सिलेक्ट करें।
- ऐसा करते ही आपके फोटो और तस्वीरें उस फोल्डर में सेव हो जाएंगे। इन फोटोज को गूगल के फोटोज वाले ऑप्शन में जाकर कभी भी एक्सेस कर सकते हैं।
iOS यूजर इन स्टेप्स को करें फॉलो
इसी तरह Apple स्मार्टफोन यूजर्स के लिए भी ट्रिक है जिसकी मदद से आप इन तस्वीरों और वीडियो को छिपा सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले अपने iPhone या iPad में फोटोज ऐप पर क्लिक करें।
- जिस एल्बम को देखना है उसे सिलेक्ट रें।
- इसके बाद ऊपर दाईं तरफ दिए ऑप्शन को चुनें।
- जिन फोटो और तस्वीरों को छिपाना है उन्हें चुनें।
- शेयर बटन सिलेक्ट करें और यहां शेयर शीट मेन्यू में हाइड वाला विकल्प चुनें।
- इसके बाद कंफर्म करें।