टेक न्यूज। मंगलवार को दुनियाभर में WhatsApp Web यूजर्स एक अजीब बग का सामना कर रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि वे चैट विंडो को स्क्रॉल नहीं कर पा रहे, खासकर तब जब इमोजी या स्टिकर पैनल ओपन किया जाता है।
X (पूर्व में ट्विटर) पर हजारों यूजर्स ने इस समस्या को लेकर पोस्ट किए। किसी ने लिखा, “Dear WhatsApp, kindly resolve ASAP.” तो वहीं दूसरे लोगों ने दावा किया कि यह दिक्कत सिर्फ एक-दो जगह नहीं बल्कि ग्लोबली देखने को मिल रही है।
टेक्नोलॉजी ट्रैकर्स का कहना है कि यह बग खासतौर पर तभी सामने आता है जब चैट बॉक्स में स्टिकर या इमोजी पैनल खुला रहता है। कुछ लोगों ने पेज रिफ्रेश करके अस्थायी राहत पाई, जबकि अन्य का सुझाव है कि फिलहाल स्टिकर का इस्तेमाल टालना बेहतर रहेगा।
दिलचस्प बात यह है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ। पिछले साल से ही कई यूजर्स ने चैट फ्रीज या स्क्रॉल जंप की समस्या की शिकायतें दर्ज की थीं। तब यूजर्स ने वर्कअराउंड के तौर पर ब्राउज़र विंडो का साइज बदलने या स्क्रॉलिंग करते समय “Alt” बटन दबाने जैसे ट्रिक्स अपनाए थे।
मंगलवार शाम तक Meta ने इस बग को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया था। फिलहाल यूजर्स अस्थायी उपायों के सहारे काम चला रहे हैं, लेकिन उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही स्थायी फिक्स लेकर आएगी।
WhatsApp पर तकनीकी गड़बड़ियों का सिलसिला नया नहीं है। अप्रैल 2025 में हजारों यूजर्स को मैसेज डिलीवरी एरर झेलनी पड़ी थी। फरवरी में भी करीब 5,000 रिपोर्ट्स के साथ एक बड़ी ग्लोबल आउटेज देखने को मिली थी। वहीं सोमवार को भी थोड़ी देर के लिए WhatsApp की सर्विस ठप रही थी।