iPhone 13 Mini Offer: अगर आप iPhone खरीदना चाहते हैं, लेकिन आपका बजट कम है। तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल आईफोन 13 मिनी पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। फ्लिपकार्ट से Iphone 13 Mini सस्ते में खरीदा जा सकता है। यह Iphone 13 सीरीज का सबसे छोटी स्क्रीन वाला स्मार्टफोन है। कंपनी ने इस फोन को भारत में 69,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था। हालांकि अब यह 30,749 रुपये में उपलब्ध है।
आईफोन 13 मिनी को फ्लिपकार्ट पर 61,999 रुपये की प्राइस पर लिस्ट किया गया है। अगर आप HDFC बैंक के कार्ड से भुगतान करते हैं, तो दो हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। जिसके बाद फोन 59,999 रुपये का हो जाएगा। इसके अलावा 29,250 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। जिसके बाद फोन की कीमत 30,749 रुपये हो जाएगी।
आईफोन 13 मिनी में ए15 बायोनिक चिपसेट है। साथ ही आउट ऑफ बॉक्स आईओएस15 मिलेगा। फोन में एल्यूमीनियम फ्रेम और सेरेमिक शील्ड ग्लास की प्रोटेक्शन है। स्मार्टफोन की डिस्प्ले 5.4 इंच है और 12MP का कैमरा है। iPhone को पानी और डस्टप्रूफ के लिए IP68 की रेटिंग मिली है। फोन के कैमरे के साथ 3X ऑप्टिकल जूम है। इसमें अल्ट्रा वाइड कैमरा और मैक्रो लेंस हैं। यह 5G सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़ें-
Tech Tips: क्या फोन हैंग की समस्या से है परेशान, घर पर चुटकियों में ऐसे करें ठीक
Vi Prepaid Plans: कम कीमत में आते हैं दो प्लान, प्रतिदिन 2GB डेटा के साथ फ्री ओटीटी सब्सक्रिप्शन