टेक्नोलॉजी डेस्क। Apple इस साल फिर से टेक्नोलॉजी की दुनिया में तहलका मचाने वाला है। कंपनी iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने जा रही है, और इस बार सिर्फ छोटे-मोटे बदलाव नहीं, बल्कि कुछ बड़े बदलाव भी देखने को मिलेंगे। इस बार सीरीज में चार मॉडल्स के लॉन्च होने की उम्मीद है, जिसमें रेगुलर iPhone 17, 17 Air, 17 Pro और 17 Pro Max मॉडल शामिल हो सकते हैं। वहीं हालिया रिपोर्ट्स रिपोर्ट से पता चलता है कि इस बार iPhone 17 में बड़ा और स्मूथ डिस्प्ले देखने को मिल सकता है।
जाने-माने टिप्सटर Digital Chat Station के मुताबिक इस बार बेस iPhone 17 में 6.3 इंच की स्क्रीन देखने को मिल सकती है, जो मौजूदा iPhone 16 Pro में मिलती है। यह पहली बार नहीं है जब लीक्स में डिस्प्ले का साइज बड़ा होने का दावा किया गया हो। पिछली रिपोर्ट में भी कहा गया था कि 2025 में कंपनी iPhones के डिस्प्ले में बदलाव कर सकती है। अब लेटेस्ट लीक्स में भी ऐसे ही दावे किए जा रहे हैं। ऐसे में हमें अब नॉन-प्रो मॉडल में भी बड़ा डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, जिसमें 120hz तक का रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है।
iPhone 17 सीरीज को लेकर पहले भी कई रियूमर्स सामने आ चुके हैं। हाल ही में एक Amazon India लिस्टिंग में गलती से Spigen के स्क्रीन प्रोटेक्टर को “iPhone 17” और “iPhone 17 Pro” के साथ कंपैटिबल बताया गया था। बाद में ये लिस्टिंग डिलीट कर दी गई, लेकिन तब तक जानकारी लीक हो चुकी थी और इससे ये भी साफ हुआ कि सभी iPhone 17 मॉडल्स 6.3-इंच डिस्प्ले के साथ आ सकते हैं।
इसके साथ ही फोन में सबसे बड़ा बदलाव यह माना जा रहा है कि आईफोन 17 में 120Hz प्रोमोशन डिस्प्ले मिल सकती है जो एक LTPO OLED डिस्प्ले हो सकती है। एप्पल फिलहाल प्रो मॉडल में ही ऐसी डिस्प्ले देता है, लेकिन इस बार नॉन-प्रो मॉडल में भी स्मूथ डिस्प्ले देखने को मिल सकती है।