
टेक्नोलॉजी डेस्क। हाई-परफॉर्मेंस स्मार्टफोन बाजार में iQOO ने अपना नया फ्लैगशिप iQOO 15 आज 1 दिसंबर 2025 से भारत में सेल के लिए उपलब्ध कर दिया है। इस फोन को सबसे पहले अक्टूबर में चीन में पेश किया गया था। अब भारतीय यूजर्स इसे ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर पर खरीद सकते हैं।
iQOO 15 को कंपनी का सबसे शक्तिशाली 5G फोन बताया जा रहा है, जिसमें स्नैपड्रैगन का टॉप-एंड चिपसेट, बड़ी बैटरी व फास्ट चार्जिंग जैसी हाई-एंड सुविधाएं शामिल हैं।
भारत में iQOO 15 की कीमत इस प्रकार है...
फोन दो कलर ऑप्शन अल्फा (ब्लैक) व लेजेंड (व्हाइट) में मौजूद है। सेल आज से शुरू हो चुकी है। इसे iQOO ई-स्टोर, Amazon और Vivo एक्सक्लूसिव स्टोर्स पर खरीदा जा सकता है।
ICICI, HDFC और Axis बैंक कार्ड से 7,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इस ऑफर के साथ 12GB वेरिएंट की Effective कीमत 64,999 रुपये और 16GB वेरिएंट 71,999 रुपये रह जाती है। एक्सचेंज ऑफर व कुछ ब्रांड ग्राहकों के लिए अतिरिक्त 1,000 रुपये का डिस्काउंट कूपन भी उपलब्ध है।
अगर, आप फ्लैगशिप-लेवल पर परफॉर्मेंस, बैटरी लाइफ व भारी उपयोग के लिए फोन ढूंढ रहे हैं, तो iQOO 15 इस समय एक बहुत मजबूत ऑप्शन बनकर सामने आया है। हालांकि, खरीदारी से पहले बैंक ऑफर, एक्सचेंज वैल्यू और उपलब्धता जरूर जांच लें।