Bitchat: ट्विटर के को-फाउंटर जैक डोर्सी ने लॉन्च किया बिटचैट, चैटिंग के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं
जैक डोर्सी द्वारा विकसित Bitchat एक अनोखा मैसेजिंग ऐप है जो बिना इंटरनेट के ब्लूटूथ के जरिए काम करता है। यह डीसेंट्रलाइज्ड, सुरक्षित और एनॉनिमस चैटिंग की सुविधा देता है। आपातकाल, सेंसरशिप या नेटवर्क बाधा जैसी स्थितियों में यह एक कारगर विकल्प बनकर उभर रहा है।
Publish Date: Wed, 09 Jul 2025 09:31:10 AM (IST)
Updated Date: Wed, 09 Jul 2025 09:31:10 AM (IST)
बिटचैट से बिना इंटरनेट के करें चैटिंग। (फाइल फोटो)HighLights
- बिना इंटरनेट Bitchat करता है ब्लूटूथ से मैसेज ट्रांसफर।
- कोई साइन-अप या नंबर देने की आवश्यकता नहीं।
- ग्रुप चैट के लिए हैशटैग वाले "रूम्स" बनाए जा सकते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। Twitter (अब X) के सह-संस्थापक जैक डोर्सी एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह एक अलग तरह की मैसेजिंग ऐप Bitchat है। यह ऐप खास इसलिए है क्योंकि यह इंटरनेट कनेक्शन के बिना भी काम कर सकती है। दुनिया डिजिटल निगरानी, इंटरनेट ब्लैकआउट और प्राइवेसी के संकटों का सामना कर रही है, तब Bitchat एक नया प्रयोग बनकर सामने आया है।
कैसे काम करता है Bitchat?
ब्लूटूथ बेस्ड नेटवर्किंग
Bitchat ब्लूटूथ नेटवर्किंग टेक्नोलॉजी का यूज करता है, जिससे यह आस-पास मौजूद डिवाइसेज (लगभग 300 मीटर की सीमा तक) से एन्क्रिप्टेड टेक्स्ट मैसेज शेयर कर सकता है। यह किसी भी सेंट्रल सर्वर या इंटरनेट कनेक्शन पर निर्भर नहीं करता, जिससे यह पूरी तरह डीसेंट्रलाइज्ड बन जाता है।
स्टोर-एंड-फॉरवर्ड मॉडल
रिसीवर तुरंत मौजूद नहीं है, तो मैसेज को एक रिले डिवाइस में अस्थाई रूप से स्टोर किया जा सकता है, जिसको बाद में उसे डिलीवर करता है।
साइन-अप नहीं जरूरी
Bitchat को यूज करने के लिए आपको कोई फोन नंबर या ईमेल ID नहीं देना पड़ता। यह पूरी तरह से एनॉनिमस और यूजर-फ्रेंडली है। सभी मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं, जिससे डेटा सुरक्षा को मजबूती मिलती है।
खास फीचर्स
ग्रुप मैसेजिंग (रूम्स): यूजर "रूम" बना सकते हैं, जो कि हैशटैग से शुरू होते हैं। पासवर्ड से लॉक किए जा सकते हैं।
मेसेज डिसअपियरेंस: मैसेज डिफॉल्ट रूप से रिले डिवाइस पर सेव नहीं रहते।
IRC जैसी फीलिंग: डोर्सी का कहना है कि इस ऐप के जरिए "पुराने इंटरनेट चैटरूम का अहसास" दोबारा लाया जा रहा है।
Wi-Fi Direct (जल्द आने वाला): भविष्य में यह फीचर रेंज और स्पीड को ब्लूटूथ से बेहतर बनाएगा।
iOS पर मौजूद है एप
- iOS बीटा वर्जन TestFlight के जरिए सीमित (10,000 यूजर्स) रूप में उपलब्ध है, जो फिलहाल फुल है। ऐप स्टोर पर लॉन्च की प्रक्रिया चल रही है।
- Android वर्जन अभी उपलब्ध नहीं है, लेकिन ओपन-सोर्स फ्रेमवर्क के चलते एंड्रॉइड पर इसे जल्द लाया जा सकता है।
क्यों है Bitchat जरूरी?
- आज के समय में सरकारें इंटरनेट को बंद करती हैं, सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ती है, प्राकृतिक आपदाओं के समय नेटवर्क ठप हो जाता है, तब Bitchat जैसा ऐप बहुत उपयोगी साबित हो सकता है।
- यह WhatsApp या Telegram का ऑप्शन नहीं है, लेकिन प्रोटेस्ट, आपातकाल या हाई-सेंसरशिप वाले हालातों में यह एक शानदार माध्यम बन सकता है।