टेक्नोलॉजी डेस्क। Jio, Aitel, Vi Mobile Recharge Plans: भारत में मोबाइल उपभोक्ताओं को अब जेब ढीली करनी पड़ेगी। देश की दो सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियां रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड और भारती एयरटेल लिमिटेड ने अपने सस्ते प्रीपेड रिचार्ज पैक बाजार से हटा लिए हैं।
कंपनियों का कहना है कि यह कदम औसत प्रति उपयोगकर्ता आय (ARPU) बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया है, लेकिन इस निर्णय से करोड़ों उपभोक्ताओं के सामने केवल महंगे प्लान के ही विकल्प रह गए हैं।
अब दोनों कंपनियों का एंट्री-लेवल पैक 299 रुपये से शुरू होता है। जियो का 299 रुपये प्लान 1.5 जीबी डेटा प्रति दिन और 28 दिन की वैधता देता है। एयरटेल का सबसे सस्ता पैक 349 रुपये है, जिसमें 1.5 जीबी प्रतिदिन डेटा मिलता है। वहीं, वोडाफोन आइडिया (Vi) ने अभी तक अपने लो-कॉस्ट पैक हटाए नहीं हैं, जिससे बजट यूजर्स के लिए यह एक विकल्प बना हुआ है।
टेलीकॉम सेक्टर में यह कदम बाजार हिस्सेदारी की लड़ाई का हिस्सा है। TRAI के जून 2025 के आंकड़े बताते हैं कि जियो ने 19 लाख से ज्यादा नए ग्राहक जोड़े है। एयरटेल ने 7.63 लाख यूजर्स जोड़े है। इसी अवधि में वोडाफोन आइडिया ने 2.17 लाख से ज्यादा ग्राहकों को खो दिया है।
इस बदलाव का सीधा असर उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा। जहां पहले यूजर्स कम पैसों में डेटा और कॉलिंग सुविधाएं पा रहे थे, अब उन्हें न्यूनतम 299 रुपये से ज्यादा खर्च करना होगा। टेलीकॉम कंपनियां इसे राजस्व बढ़ाने का कदम बता रही हैं, लेकिन आम उपभोक्ता के लिए यह अतिरिक्त आर्थिक बोझ साबित होगा।