टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। Jio Recharge Plan: टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए कई प्रीपेड प्लान्स ऑफर कर रही है। अगर आप डेटा वाला प्लान चाहते हैं तो कंपनियों के पास कई विकल्प हैं। आज हम आपको जियो प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
इन प्लान्स में मुफ्त डेटा और 72 और 90 दिन की वैधता मिलेगी। इतना ही नहीं यूजर्स को फ्री कॉलिंग ऑफर करते हैं। तो आइए फ्री डेटा वाले प्लान्स के बारे में जानते हैं।
इस प्लान की वैधता 72 दिन है। रिचार्ज करने पर डेली 2 जीबी डेटा मिलेगा। जियो का प्लान 20 जीबी फ्री डेटा दे रहा है। साथ ही एलिजिबल ग्राहकों को अनलिमिटेड 5जी डेटा दिया जा रहा है। अनलिमिटेड कॉलिंग वाले इस प्लान में रोजाना 100 फ्री एसएमएस मिलेंगे। जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन इस प्लान में मिलेगा।
जियो का यह प्लान 90 दिन की वैधता के साथ आता है। इसमें हर दिन 2 जीबी डेटा दिया जा रहा है। कंपनी 20 जीबी अतिरिक्त फ्री डेटा दे रही है। साथ ही यूजर्स अनलिमिटेड 5जी डेटा मिलेगा। 100 फ्री एसएमएस के साथ इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। यह प्लान जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।