टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। Jio vs Airtel vs VI OTT Recharge Plan: टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को प्रीपेड प्लान्स के साथ ओटीटी सब्सक्रिप्शन भी देती है। भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया के कई प्लान्स फ्री ओटीटी का फायदा यूजर्स को दे रहे हैं।
अगर आपको लगता है कि ओटीटी का सब्सक्रिप्शन महंगे रिचार्ज प्लान्स के साथ ऑफर किया जाता है, तो ऐसा नहीं है। 200 रुपये के अंदर वाले प्लान्स में मुफ्त OTT बेनिफिट ऑफर किया जा रहा है। आज हम आपको Airtel, Jio और VI के सबसे सस्ते ओटीटी प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
जियो का सबसे सस्ता ओटीटी प्लान 175 रुपये का है। इसमें 10 ओटीटी सेवाओं का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ 10 जीबी अतिरिक्त डाटा मिलता है। ओटीटी सेवाओं में सोनी लिव, जी5, जियो सिनेमा, डिस्कवरी प्लस, जियो टीवी और प्लॅनेट मराठी आदि शामिल है।
एयरटेल इस प्लान में महीने भर के लिए 22 से ज्यादा ओटीटी सेवाओं का कंटेंट देखने की सुविधा देता है। इसमें 1 जीबी अतिरिक्त डाटा मौजूदा एक्टिव प्लान के साथ दिया जा रहा है। इसमें कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा नहीं मिलती। यह प्लान एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले प्रीमियम सब्सक्रिप्शन 30 दिनों तक ऑफर करता है।
वीआई की ओर से 95 रुपये का ओटीटी रिचार्ज प्लान ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान में 14 दिनों की वैधता के साथ 4 जीबी अतिरिक्त डाटा मिलता है। रिचार्ज करने पर 28 दिनों के लिए सोनी लिव का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इस प्लान में कॉलिंग और एसएमएस बेनिफिट्स नहीं मिलते।