डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Lenovo Tab M11 Launch Date: लेनोवा ने अपन नए Tab M11 के लॉन्च की पुष्टि कर दी है। यह टैब 26 मार्च को भारत में लॉन्च होगा। इसके लिए Amazon पर माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। जिसमें लेनोवा टैब एम11 के स्पेक्स के बारे में जानकारी दी गई है। इस टैब की सेल 26 मार्च को सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएगी।
Lenovo Tab M11 26 मार्च को लॉन्च होगा। यह टैब भारत में 4जीबी+64जीबी और 8जीबी+128जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ उतारा जाएगा। इसकी कीमतों के बारे में जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। हालांकि सीईएस में इसके 4जीबी+64जीबी स्टोरेज को 179 अमेरिकी डॉलर (करीब 15 हजार रुपये) के कीमत के साथ उतारा गया था।
लेनोवो टैब एम11 में 11 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। जिसमें 1920*1200 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा। अमेजन लिस्टिंग से पता चलता है कि स्क्रीन में 400 निट्स की ब्राइटनेस होगी। डिस्प्ले टीयूवी आई केयर सर्टिफाइड होगा। इसमें 8जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलेगा। इसके स्टोरेज को इन-बिल्ट माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट से बढ़ाया जा सकेगा।
लेनोवा टैब एम11 एंड्रॉयड 13 पर काम करेगा। इसमें 15 तक ओएस अपग्रेड और जनवरी 2028 तक सिक्योरिटी पैच अपडेट मिलेंगे। इस टैब में 7040 एमएएच की बैटरी होगी। अमेजन लिस्टिंग के अनुसार, लेनोवा टैब में दस घंटे तक वीडियो प्लेबैक टाइम मिलेगा। इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा।
इस टैब में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.1 और यूएसबी-सी पोर्ट शामिल हैं। यह डॉल्बी एटमॉस डुअल स्पीकर्स के साथ आएगा। इसमें 3.5 एमएम ऑडियो जैक है। लेनोवा टैब एम11 आईपी52 रेजिस्टेंट बिल्ट के साथ आएगा। यह 7.15 एमएम पतला होगा।