
टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। महिंद्रा ने 15 अगस्त को होने वाले अपने कॉन्सेप्ट व्हीकल रिवील से पहले भारतीय बाजार में BE 6 Batman Edition लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 27.79 रुपये लाख रखी गई है। यह लिमिटेड-रन स्पेशल मॉडल सिर्फ 300 यूनिट्स में तैयार होगा। बुकिंग 23 अगस्त से 21,000 रुपये में शुरू होगी। डिलीवरी 20 सितंबर इंटरनेशनल बैटमैन डे से शुरू होगी।
महिंद्रा BE 6 Batman Edition का लुक डार्क एडिशन लाइन-अप की तरह है। DC Comics के साथ पार्टनरशिप में बनी इस कार में सैटिन ब्लैक पेंट, फ्रंट डोर पर बैटमैन-थीम डेकल, गोल्ड फिनिश वाला बैटमैन एम्बलम, रियर बंपर और हबकैप पर बैटमैन लोगो दिया गया है। 20-इंच अलॉय व्हील्स, अल्केमी गोल्ड ब्रेक कैलिपर्स और ‘The Dark Knight’ बैजिंग भी मौजूद है।

इंटीरियर में ब्लैक और अल्केमी गोल्ड का डुअल-टोन थीम, सुएड-लेदर अपहोल्स्ट्री, गोल्ड सेपिया स्टिचिंग और फिक्स्ड ग्लास रूफ दी गई है। इसमें 12.9-इंच के डुअल स्क्रीन, वायरलेस Apple CarPlay/Android Auto, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 16-स्पीकर हार्मन कार्डन सिस्टम, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, सात एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स शामिल हैं।

यह मॉडल टॉप-एंड पैक थ्री वेरिएंट पर आधारित है, जिसमें 79kWh बैटरी और रियर-एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। ARAI के अनुसार, इसकी रेंज 683 किमी है। चार्जिंग के लिए 7.2kW और 11kW AC चार्जर ऑप्शन मौजूद हैं।