घर बैठे बनाएं नया Ration Card, इस तरह करें अप्लाई? जानें आवेदन का स्टेप बाय स्टेप पूरा तरीका
UMANG APP: राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसके माध्यम से नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है। यदि आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो आप घर बैठे अपने मोबाइल से UMANG ऐप के माध्यम से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपको आधार कार्ड एड्रेस प्रूफ पासपोर्ट साइज फोटो और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स चाहिए होंगे।
Publish Date: Mon, 21 Jul 2025 06:35:28 PM (IST)
Updated Date: Mon, 21 Jul 2025 06:48:15 PM (IST)
मोबाइल से राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन का तरीका और जरूरी दस्तावेज। टेक्नोलॉजी डेस्क। राशन कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी किया गया एक जरूरी डॉक्युमेंट है। जिसके पास भी राशन कार्ड (Ration Card) होता है, उसे राशन की सरकारी दुकानों से कम दरों पर गेहूं और चावल दिया जाता है। हर राज्य में अलग-अलग तरीके से राशन कार्ड बनवाने की सुविधा दी जाती है। सभी राज्यों में अलग-अलग पोर्टल के माध्यम से राशन कार्ड के लिए अप्लाई करने की व्यवस्था की गई है।
घर बैठे ही बना सकते हैं राशन कार्ड
अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है, तो अब आप घर बैठे भी अपने मोबाइल से कुछ स्टेप्स को फॉलो करके इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। खास बात यह है कि इस काम के लिए आपको किसी गवर्नमेंट ऑफिस के चक्कर लगाने की भी जरूरत नहीं है और न ही आपको इसके लिए कहीं लंबी लाइन में लगना पड़ेगा। बस राशन कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले तो अपने डिवाइस में UMANG ऐप डाउनलोड करना होगा। चलिए पहले राशन कार्ड अप्लाई करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स के बारे में जानें...
राशन कार्ड के लिए कौन-से हैं जरूरी डॉक्यूमेंट्स?
- सभी फैमिली मेंबर्स का आधार कार्ड
- एड्रेस प्रूफ
- पासपोर्ट साइज फोटो
- इनकम सर्टिफिकेट
- पैन कार्ड
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर
मोबाइल से राशन कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें?
- इसके लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में UMANG ऐप ओपन करें।
- अब मोबाइल नंबर एंटर करके रजिस्ट्रेशन करें।
- ऐप के होमपेज पर जाएं।
- अब नीचे बाईं ओर दिख रहे Services सेक्शन पर क्लिक करें।
- इधर से अब यूटिलिटी सर्विसेज सेक्शन में स्क्रॉल करके Apply Ration Card वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहां से अब अपना राज्य सेलेक्ट करें।
- इसके बाद पर्सनल डिटेल एंटर करें जैसे अपना नाम, पिता/पति का नाम, जन्मतिथि और एड्रेस समेत सारी जानकारी डालें।
- डिटेल्स डालने के बाद सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- एंड में आपको Submit बटन पर क्लिक कर देना है।
बता दें कि UMANG ऐप के जरिए फिलहाल चंडीगढ़, लद्दाख, दादरा और नगर हवेली जैसे कुछ राज्यों/केंद्र शासित प्रदेश के लोग ही ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।