
मल्टीमीडिया डेस्क। Microsoft ने गुरुवार को अपने अक्टूबर इवेंट में अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Surface Duo पेश कर दिया है। इस फोन की सबसे खास बात यह है कि यह एक एंड्रायड फोन है लेकिन देखने में बेहद आकर्षक नजर आता है। दो स्क्रीन के साथ पेश हुआ यह फोन देखने में किसी छोटी नोटबुक की तरह नजर आता है लेकिन अगले साल तक भारतीय बाजार में मचने वाली फोल्डेबल फोन्स की जंग में कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है। Microsoft Surface Duo को उन डिवाइसेस में शुमार किया जा रहा है जो पेपर थिन 5.6 इंच की के स्क्रीन साइज में आ रहा है और अनफोल्ड करने पर डुअल स्क्रीन एक्टिव हो जाती है।
माइक्रोसॉफ्ट के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर पेनोस पनय के इसकी जानकारी देते हुए कहा कि Microsoft Surface Duo टेलर्ड एंड्रायड पर चलेगा जो कॉलिंग के साथ एंड्राइड के लिए बनाई गई ऐप को भी रन कर सकेगा। आप इससे मैसेज कर सकते हैं, आप लिख सकते हैं और आप जो चाहे कर सकते हैं।
न्यूयॉर्क में हुए Microsoft के इवेंट में Duo और फोल्डेबल नियो टैबलैट को पेश किया जाना बड़ा सरप्राइज माना जा रहा है। यह इसलिए भी है क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट ने सालों पहले स्मार्टफोन बनाना बंद कर दिया था। कंपनी पहले लुमिया सीरीज के स्मार्टफोन बनाती थी जो विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते थे। हालांकि, यह काफी कोशिशों के बाद भी गूगल और एपल के ऑपरेटिंग सिस्टम के सामने ज्यादा समय तक नहीं टिक सके और आकिरकार कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स का प्रोडक्शन बंद कर दिया था। इसके बाद से ही कभी माइक्रोसॉफ्ट द्वारा किसी स्मार्टफोन को लॉन्च करने की कोई जानकारी नहीं दी गई थी। इस बीच यह एक सरप्राइज है।
बता दें कि फोल्डेबल फोन के अलावा कंपनी ने इस इवेंट में Surface Laptop 3, Surface Pro 7, Surface Earbuds, Surface Neo और Surface Pro X भी पेश किए हैं।