टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। ब्रिटिश टेक कंपनी Nothing आज 1 जुलाई को लंदन में "Come to Play" शो के तहत Nothing Phone 3 और अपने पहले ओवर-ईयर हेडफोन Nothing Headphone 1 से पर्दा उठाने जा रही है। यह इवेंट भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे से Nothing के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम होगा। लॉन्च से पहले ही दोनों डिवाइसों को लेकर टेक वर्ल्ड में चर्चा तेज है।
जहां Nothing Phone 3 एक दमदार AI फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। Headphone 1 को प्रीमियम ऑडियो एक्सपीरियंस देने वाले पारदर्शी डिजाइन वाले डिवाइस के तौर पर पेश किया जाएगा।
Nothing Phone 3 में क्वालकॉम का नया Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट दिया है, जो AI प्रोसेसिंग को बेहतर बनाता है। कंपनी ने फोन को 5 साल तक OS अपडेट और 7 साल तक सिक्योरिटी फिक्स देने का वादा किया है।
Nothing के पहले ओवर-ईयर हेडफोन में भी कंपनी की सिग्नेचर पारदर्शी डिजाइन देखने को मिलेगी। इसमें KEF (ब्रिटिश ऑडियो ब्रांड) की साझेदारी से ट्यून किया गया साउंड मिलेगा।
डिजाइन: पारदर्शी पैनल, स्क्वायर शेप, फोल्ड-फ्लैट ईयरकप्स
ऑडियो: Active Noise Cancellation, AAC और LDAC कोडेक सपोर्ट
बैटरी लाइफ: ANC के बिना 80 घंटे तक
कंट्रोल: दाएं ईयर कप पर दो फिजिकल बटन
इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग Nothing के यूट्यूब चैनल पर रात 10:30 बजे (IST) से शुरू होगी। टेक लवर्स और Nothing फैंस इसे लाइव देखकर नए डिवाइसों की पहली झलक पा सकते हैं।