‘DigiLocker’ में अब सेव कर सकते हैं PAN, DL, Aadhaar... जानिए कैसे करें इस्तेमाल
डिजिलॉकर एक क्लाउड-बेस्ड प्लेटफॉर्म है, जिसे इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने डेवलप किया है। डिजिलॉकर भारतीय नागरिकों को जरूरी डॉक्यूमेंट के डिजिटल वर्जन को स्टोर और एक्सेस करने की इजाजत देता है। यह यूजर के आधार नंबर से जुड़ा होता है और इसे डॉक्यूमेंट को स्टोर करने के साथ-साथ ऑथेंटिकेशन के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
Publish Date: Fri, 04 Jul 2025 03:48:57 PM (IST)
Updated Date: Fri, 04 Jul 2025 03:48:57 PM (IST)
आधार से लेकर PAN कार्ड तक, अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट डिजिलॉकर में ऐसे करें सेव।HighLights
- Digilocker पर सेव करें डॉक्यूमेंट्स
- आधार-डीएल-पैन कार्ड को करें सेव
- कटने-फटने-खोने का टेंशन खत्म
डिजिटल डेस्क। आधार,पैन और ड्राइविंग लाइसेंस...ये सभी आपके जरूरी डॉक्यूमेंट्स है. अक्सर ऐसा होता है, इन्हें हमेशा अपने साथ लेकर चलते हैं...या तो ये खो हो जाते हैं या फिर फट जाते हैं, लेकिन इसका भी एक आसान उपाय है। आप इन जरूरी डॉक्यूमेंट्स को Digilocker में सेव करके रख सकते हैं। ये एक ऐसा ऐप है, जो आपको अपने सरकारी और पर्सनल डॉक्यूमेंट्स को सेव करने की इजाजत देता है। यहां स्टोर किए गए डॉक्यूमेंट्स फिजिकल डॉक्यूमेंट्स के बराबर ही माने जाते हैं, जिन्हें हर जगह एक्सेप्ट भी किया जाता है। लेकिन सवाल ये है कि डॉक्यूमेंट्स कैसे सेव करें। तो चलिए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस...
DigiLocker पर अकाउंट कैसे करें रजिस्टर?
DigiLocker पर अकाउंट बनाने के लिए आपको डिजीलॉकर के आधिकारिक वेबसाइट https://digilocker.gov.in/ पर अपना अकाउट रजिस्टर कराना होगा। यहां अपना अकाउंट रजिस्टर करने के लिए आपके पास मोबाइल नंबर, ई-मेल आइडी और आधार नंबर होना जरूरी है। जैसे ही आप अपना अकाउंट यहां रजिस्टर कर लेते हैं, आप अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स के डिजिटल वर्जन को यहां अपलोड कर सकेंगे। साथ ही आपके आधार से लिंक सरकारी डॉक्यूमेंट्स भी यहां दिखाई देंगे।
कितने डॉक्यूमेंट्स कर सकते हैं अपलोड?
DigiLocker पर आपको 1 जीबी की क्लाउड स्टोरेज दी जाती है। इस स्पेस का इस्तेमाल आप पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, स्कूल-कॉलेज के सर्टिफिकेट्स, गाड़ी के पेपर्स, जमीन या प्रापर्टी के दस्तावेज आदि को अपलोड कर सकते हैं। इसके अलावा सरकारी दस्तावेजों को यूनिफॉर्म रिसोर्स आइडेन्टिफायर (URI) लिंक्स के जरिए भी यहां लिंक कर सकते हैं।
डॉक्यूमेंट्स कैसे करें अपलोड?
- सबसे पहले Digilocker की वेबसाइट पर विजिट करें।
- राइट साइड में साइन अप के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- वहां अपना पूरा नाम, बर्थ डेट, जेंडर, मोबाइल नंबर, E-Mail और आधार नंबर डालें।
- इसके बाद 6 डिजिट का पिन सेट करें, जो कि पासवर्ड के तौर पर काम करेगा, अब इसे सब्मिट कर दें।
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक OTP आएगा।
- OTP मेंशन कर उसे सबमिट पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको अपना यूजरनेम डालना होगा, फिर सबमिट पर क्लिक करना होगा और आपका अकाउंट बन जाएगा।
- फिर आपको अपने Digilocker होमपेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा, पेज के लेफ्ट साइड पर आपको Upload Documents का विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद अपलोड पर क्लिक करें।
- फिर अपने सेव्ड डॉक्यूमेंट को सेलेक्ट करें, आप एक साथ कई फाइल्स का भी सेलेक्शन कर सकते हैं।
- ये फाइलें Uploaded Documents में उपलब्ध होंगी।