टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। OnePlus अपने 'R' सीरीज स्मार्टफोन्स के जरिए यूजर्स को हमेशा से ही प्रीमियम परफॉर्मेंस किफायती कीमत में देने की कोशिश करता रहा है। अब नए लीक से पता चला है कि कंपनी OnePlus 13R के सक्सेसर संभावित OnePlus 15R पर काम शुरू कर चुकी है।
दिलचस्प बात यह है कि कंपनी OnePlus 14R को स्किप कर सकती है, जिससे मेनलाइन फ्लैगशिप (OnePlus 13 > 14 > 15) सीरीज के साथ नामों की सिंक बना रहे।
लीक के मुताबिक OnePlus 15R में एक फ्लैट 1.5K OLED डिस्प्ले होगा, जिसमें 165Hz का हाई रिफ्रेश रेट दिया जाएगा। गेमिंग और मीडिया देखने के लिहाज से यह डिस्प्ले काफी स्मूद अनुभव देगा। फोन में Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर हो सकता है, जो इसे परफॉर्मेंस के मामले में फ्लैगशिप फोन की बराबरी में ला खड़ा करेगा।
इस बार OnePlus 15R में एक 7000mAh से बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है, जो आज के अधिकांश स्मार्टफोन्स से कहीं ज्यादा है। इसके अलावा फोन में IP68/IP69 रेटेड बॉडी और रग्ड मेटल फ्रेम भी हो सकता है, जिससे यह ज्यादा टिकाऊ बनेगा।
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें मेन, अल्ट्रावाइड और टेलीफोटो लेंस शामिल होंगे। साथ ही, ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर की जगह अल्ट्रासोनिक सेंसर दिए जाने की भी चर्चा है, जो तेज और ज्यादा सिक्योर अनलॉक अनुभव देगा।
OnePlus एक नई Turbo स्मार्टफोन सीरीज पर भी काम कर रही है, जिसमें Snapdragon 8s Elite या 8+ चिप मिलने की संभावना है। ये फोन्स फ्लैगशिप के करीब परफॉर्मेंस देंगे, लेकिन कीमत बजट फ्रेंडली हो सकती है।