
टेक्नोलॉजी डेस्क। वनप्लस ने हाल ही में अपना फ्लैगशिप वनप्लस 15 लॉन्च किया था। अब कंपनी अपनी नई वैल्यू-फोकस्ड एंट्री OnePlus 15R को भी मार्केट में उतारने की तैयारी में है। इसके साथ ही कंपनी नया OnePlus Pad Go 2 और एक नया स्टाइलस भी लॉन्च करेगी। कंपनी ने इन सभी डिवाइस की लॉन्च डेट 17 दिसंबर तय कर दी है।
वनप्लस ने OnePlus 15R की कीमत आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी शुरुआती कीमत करीब 44,999 रुपये हो सकती है। R-सीरीज हमेशा से अपर-मिड-रेंज सेगमेंट में आती रही है और इस बार भी कंपनी उसी रणनीति पर आगे बढ़ रही है।
OnePlus 15R को Charcoal Black और Mint Breeze दो कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। फोन में फ्लैट मेटल फ्रेम और टॉप-लेफ्ट कैमरा सेटअप मिलेगा, जो इसे मॉडर्न और क्लीन लुक देता है। इसमें 165Hz OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जो स्मूथ विजुअल एक्सपीरियंस देगा।
फोन में क्वालकॉम का लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट मिलने की संभावना है, जो इसे हाई-परफॉर्मेंस स्मार्टफोन की श्रेणी में ले आएगा। OnePlus 15R की सबसे बड़ी खासियत इसकी 7,800mAh की बैटरी होगी, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। यह अपने सेगमेंट में सबसे बड़ी बैटरी कैपेसिटी में से एक मानी जा रही है।
OnePlus 15R कई मजबूत ड्यूरेबिलिटी रेटिंग्स जैसे IP66, IP68, IP69 और IP69K के साथ आ सकता है, जिससे यह धूल, पानी और हाई-प्रेशर वॉटर जेट्स से सुरक्षित रहेगा।