टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। ऑप्पो अपने Reno14 और Reno14 Pro मॉडल्स को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने जा रहा है। यह 1 जून को मलेशिया में और 3 जुलाई को भारत में लॉन्च होंगे। अब टेक इंडस्ट्री में चर्चा अगली जनरेशन Reno15 सीरीज को लेकर जोरों पर है।
प्रसिद्ध टिप्स्टर ‘Digital Chat Station’ के अनुसार Oppo Reno15 सीरीज में कई फ्लैगशिप लेवल के फीचर्स दिए जा सकते हैं। इन फीचर्स में सबसे अहम 200MP कैमरा और प्रीमियम डिजाइन होगा।
Oppo Reno15 और Reno15 Pro में प्राइमरी कैमरा सेंसर को 50MP से अपग्रेड कर 200MP तक किया जा सकता है। Oppo का यह नया मॉडल हाई-एंड कैमरा फोन की रेस में बड़े खिलाड़ियों को चुनौती दे सकता है। बेहतर जूम और हाई-रिजॉल्यूशन फोटोग्राफी की चाह रखने वाले प्रो-फोटोग्राफर्स के लिए यह फोन खास बन सकता है।
दिलचस्प बात यह है कि जहां आजकल स्मार्टफोन कंपनियां बड़े डिस्प्ले की ओर बढ़ रही हैं, वहीं Oppo Reno15 सीरीज में स्क्रीन साइज़ थोड़ा कम किया जा सकता है। Reno14 के 6.59 इंच डिस्प्ले की तुलना में Reno15 में 6.3 इंच की स्क्रीन हो सकती है, जबकि Reno15 Pro 6.78 इंच का डिस्प्ले ला सकता है (Reno14 Pro था 6.83 इंच)। दोनों मॉडल्स में कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और हाई रिफ्रेश रेट की संभावना बनी हुई है।
Oppo के Reno15 सीरीज में फ्लैगशिप हार्डवेयर दिया जा सकता हैं। यहां पढ़े कुछ संभावित फीचर्स के बारे में....
वायरलेस चार्जिंग: Reno सीरीज में पहली बार यह फीचर आ सकता है।
मेटल मिडिल फ्रेम: फोन को प्रीमियम लुक और मजबूती देने के लिए।
नई चिपसेट्स: स्नैपड्रैगन या डाइमेंसिटी से एक कदम ऊपर।