PM Modi with Gamers: टॉप-7 गेमर्स ने पीएम मोदी को दिया 'नमो-OP' नाम, देखिए वीडियो
पीएम मोदी ने खासतौर पर भारतीय पौराणिक कथाओं पर आधारित खेलों के साथ ही भारत में इसके करियर और महिलाओं की भागीदारी पर बात की।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Sat, 13 Apr 2024 09:44:19 AM (IST)
Updated Date: Sat, 13 Apr 2024 10:01:04 AM (IST)
पीएम मोदी ने अनिमेष अग्रवाल, मिथिलेश पाटणकर, पायल धारे, नमन माथुर और अंशू बिष्ट के साथ बात की और इनकी सक्सेस स्टोरी को जाना।एजेंसी, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के टॉप-7 गेमर्स (top-7 gamers) के साथ मुलाकात की। भाजपा ने अपने एक्स हेंडल पर यह वीडियो जारी किया। पीएम मोदी और गेमर्स के बीच रोचक संवाद हुआ।
पीएम मोदी ने अनिमेष अग्रवाल, मिथिलेश पाटणकर, पायल धारे, नमन माथुर और अंशू बिष्ट के साथ बात की और इनकी सक्सेस स्टोरी को जाना। इस दौरान गेमर्स ने पीएम मोदी को नमो-OP नाम दिया। OP का मतलब Over Powered.
इस दौरान गेमिंग उद्योग के भविष्य के बारे में भी बात हुई। पीएम मोदी ने खासतौर पर भारतीय पौराणिक कथाओं पर आधारित खेलों के साथ ही भारत में इसके करियर और महिलाओं की भागीदारी पर बात की।