Ram Mandir Bhumi Pujan: देश के करोड़ो हिंदुओं का जिस घड़ी का सालों से इंतजार था, वो आ चुकी है, अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन कर रहे हैं और इसके साथ ही मंदिर निर्माण का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। आज का दिन देश ही नहीं बल्कि दुनिया के हिंदुओं के लिए काफी अहम माना जा रहा है। इस खास दिन के लिए अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया है और सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। कोरोना काल के कारण यहां ज्यादा लोग तो मौजूद नहीं रह पाएंगे लेकिन राम भक्त अपने घरों में ही रहते हुए अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं। इस वक्त हर तरफ उत्साह नजर आ रहा है और लोग आतिशबाजी करते हुए इसकी खुशी मना रहे हैं।
राम मंदिर भूमि पूजन के इस खास मौके पर सोशल मीडिया में लोग दिवाली मना रहे हैं। Twitter, WhatsApp, Facebook पर मैसेजेस की बाढ़ आ गई है और लोग इस दिन को दिवाली मानकर एकदूसरे को बधाईयां दे रहे हैं। ट्विटर पर #अयोध्या_भूमि_पूजन ट्रेंड कर रहा है। साथ ही अपील कर रहे हैं कि लोग अपने घरों में रात को दिए जलाएं और इस खास दिन का जश्न मनाएं।
आईए नजर डालते हैं सोशल मीडिया में आ रहे मैसेजेस पर, जानिए कौन क्या कह रहा
#RamMandir #JaiShriRam #Ayodhya pic.twitter.com/fa4dYi4mEw
— i_amjerryan03 (@jerryannn) August 5, 2020
------------------------------
#RamMandir pic.twitter.com/7sNol2s9PA
— Adhyatmik Rahasya (@AdhyatmikRahas2) August 5, 2020
----------------------
राम जन्मभूमि पूजन के उपलक्ष में लड्डू वितरण।
खुशियां बांटने से बड़ती हैं।
जय श्री राम 🚩#RamMandir pic.twitter.com/zK7kLu776a
— Pankaj Sharma (@pnkjsr01) August 5, 2020
--------------------
भाजपा ने भी अपने आधिकारिट अकाउंट से ट्वीट करते हुए भूमि पूजन की शुभकामनाएं दी हैं।
समस्त देशवासियों को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर भूमिपूजन की हार्दिक शुभकामनाएं। #JaiShriRam pic.twitter.com/POAam6jM0h
— BJP (@BJP4India) August 5, 2020
-------------------
#RamMandirBhumiPujan #RamMandirAyodhya #RamMandir4Bharat #RamTemple #RamJanmabhoomi https://t.co/7SzuYa4NGY
— Vaibhav Soral (@VaibhavSoral) August 5, 2020
Today is a historical day. Finally we are building home for Lord ram after 492 years of Vanwas.
Thanks to @BJP4India @narendramodi #LKAdvani
#JaiShreeRam #RamMandirAyodhya #RamMandir #Ayodhya #ஜெய்ஸ்ரீராம் pic.twitter.com/kHds3mkuPZ
— தீரன் (@karthik_nmkl) August 5, 2020
----------------------
एक्टर हिमांश कोहली ने भी ट्वीट कर लिखा है, राम मंदिर का भूमि पूजन देखना शानदार अनुभव है। सुबह से टीवी से चिपका हुआ हूं।
Such an amazing feeling to see the inauguration of #RamMandir. Totally glued to the TV since morning and watching the ceremony.
Thanks for making it possible, @narendramodi Ji and @myogiadityanath Ji.
जय श्री राम 🙏#राममंदिर #AyodhyaBhoomipoojan#Ayodhya pic.twitter.com/HDSGE5Mb6b
— Himansh Kohli (@himanshkohli) August 5, 2020
-----------------------
एक यूजर ने रोशनी से नहाए अयोध्या तट की तस्वीर शेयर करते हुए जय श्री राम लिखा है।
#रामनगरी #अयोध्या_भूमि_पूजन #RamMandir pic.twitter.com/jG5EjVsOoE
— UrbanMonk🇮🇳 (@Amit_Ind) August 5, 2020
एक अन्य यूजर ने लिखा है, हर भारतीय के सपने के पूरे होने का दिन है।
Dream come true for each and every Indian ❣️
Jai shri Ram 🙏
— Chathrapathi 👑 (@CHATHRAPATHI_) August 4, 2020
Beautiful scenes 💓#RamMandirAyodhya
Jai shree Ram 🙏 pic.twitter.com/A3LMf8HSXC
— Rameshwar Singh Thakur 🇮🇳 (@Rameshwar_101) August 4, 2020
----------------
क्षत्रिय कुलभूषण मर्यादा पुरुषोत्तम द्विग विजयी दशरथ नंदन राजा #रामचंद्र जी की जय⛳⛳⛳🙏🙏#Rammandir
— केपीसिंह राजपूत (@3rR7eRmkD3nE8jW) August 5, 2020
---------------- IPS अमिताभ ठाकुर ने भी प्रस्तावित राम मंदिर के मॉडल की तस्वीर शेयर करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।
चिर प्रतीक्षित
क्षण की आहट सुन मुदित
सरयू के तट!
पुष्प,अक्षत,
दीप से भरती अयोध्या
स्वस्ति- घट...!
रामचंद्र कृपालु भजु मन-मम हृदय कुंज निवास कुरू कामादि खल दल गंजनम्।
#मंगलकामनाएँ #RamMandir #RamTemple #RamJanmabhoomi pic.twitter.com/YsXldpUC5R
— AMITABH THAKUR (@AMITABHTHAKUR21) August 5, 2020
---------------------
सगुन होहिं सुंदर सकल मन प्रसन्न सब केर।
प्रभु आगवन जनाव जनु नगर रम्य चहुँ फेर॥
जय सिया राम.....#राममंदिर
इतने में सब सुंदर शकुन होने लगे और सबके मन प्रसन्न हो गए। नगर भी चारों ओर से रमणीक हो गया। मानो ये सब के सब चिह्न प्रभु के (शुभ) आगमन को बता रहे हैं। pic.twitter.com/dJngbmAFsc
— Rajkumar verma (@Rajkumarnss) August 5, 2020
------------------------
#RamMandir #JaiShreeRam #AyodhyaBhoomipoojan #Ayodhya #राममंदिर #AyodhyaRamMandir
मेरा व्यक्तिगत अनुभव ।। pic.twitter.com/jJfn7TDloS
— Govind Raj Naidu (@Muktak8) August 5, 2020
---------------------- एक अन्य यूजर ने तस्वीर ट्वीट करते हुए बधाई दी है।
गुंज रहे है जय जयकारे,
उठ के चारों धाम से ।
रोक लगा के बैठे थे जो ,
हट गए सारे काम से ।
सदियों से जो आस थी मन में,
वह पूरी होने वाली है ।
सज रही है आज अयोध्या,
रामलला के नाम से ।
राम सिर्फ़ नाम नहि ,सम्पूर्ण जगत का सार है ।
तन में मन मेंऔर जीवन में ,राम की जय जयकार है #RamMandir pic.twitter.com/ygR3rcBSrN
— Pramod Kaurav (@kaurav_pramod) August 5, 2020
---------------
#RamMandir pic.twitter.com/Jc0Sl3L2xs
— Saurav Kumar sah (PROUD TO BE BJP) (@Saurabhsahbjp) August 5, 2020
----------------
Our Civilization faced a brutal attack for last 1000 years & we were ruled barbaricaly by invaders and Ram Mandir on Janmabhoomi will be the first step towards restoring our Great Glorious past...#रामराज्य_उद्घोषsb05 pic.twitter.com/L8G1tjNEEX
— Bhatnagarsushma (@Bhatnagarsushm1) August 5, 2020
------------------
It's not just Mandir.
It's an emotional feeling for Hindus. #पधारो_राम_अयोध्या_धाम #Ayodhya #RamMandir pic.twitter.com/tY2wobyHvm
— Neelesh mishra (@neeleshmishra10) August 5, 2020
-----------------
----------------
सजा दो अवध को गुलशन सा, मेरे सरकार आए हैं।
लगे कुटिया भी दुल्हन सी...अवध में राम आए हैं।
🙏जय श्री राम🙏🚩#shree #RamMandir #Ayodhya @arungovil12 pic.twitter.com/JJ8xlhkvPP
— Ranjit Kachhadiya (@kachhadiyarr) August 5, 2020
-----------------
“होइहि सोइ जो राम रचि राखा।”
उदार हृदय का परिचय दीजिए , राम सबके आराध्य है, पहले किसने क्या कहा, क्या करा, सभी विचार त्याग दीजिए। प्रभु श्री राम सभी का कल्याण करे। #JaiSiyaRam #Ayodhya #RamMandirAyodhya
— Anuj (@anuj_rsa) August 5, 2020