UPI Transaction Limit: मोबाइल से करते हैं पैसों का लेनदेन, तो जानिए यूपीआई और वॉलेट की नई लिमिट
UPI Transaction Limit: यदि आपके पास स्मार्टफोन नहीं है। साथ ही इंटरनेट सुविधा उपलब्ध नहीं है। इसके बावजूद आप यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। यूपीआई 123 पे में यह सुविधा दी जाती है।
Publish Date: Wed, 09 Oct 2024 05:46:03 PM (IST)
Updated Date: Wed, 09 Oct 2024 05:54:14 PM (IST)
यूपीआई को लेकर आरबीआई का एलान।HighLights
- यूपीआई लाइट और यूपीआई 123 को लेकर घोषणाएं।
- आरबीआई ने बढ़ाई वॉलेट और लेनदेन की लिमिट।
- यूपीआई लाइट की लिमिट बढ़कर 5,000 रुपये हुई।
टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। UPI Lite Limits: यदि आप यूपीआई 124 पे और यूपीआई लाइट का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को बड़ा एलान किया, जिससे UPI यूजर्स को बड़ा फायदा होगा।
आरबीआई ने यूपीआई लाइट की वॉलेट लिमिट को बढ़ाकर पांच हजार रुपये कर दिया है। पहलेलिमिट दो हजार रुपये थी। वहीं, डेली ट्रांजेक्शन की लिमिट को 500 से बढ़ाकर एक हजार रुपये कर दिया है।
लिमिट को बढ़ाकर 10 हजार किया
आरबीआई ने यूपीआई 123 के लिए रोजाना ट्रांजेक्शन लिमिट को पांच हजार रुपये से बढ़ाकर दस हजार रुपये कर दिया है। यूपीआई 123पे का इस्तेमाल फीचर फोन में किया जा सकता है। यह क्विक पेमेंट सिस्टम है, जिसके जरिए यूजर्स बिना स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन के यूपीआई लेनदेन कर सकते हैं।
यूपीआई का पेमेंट गावों और कस्बों में बढ़ेगा
रिजर्व बैंक के फैसले का असर गांवों और कस्बों में देखने को मिलेगा, जहां फीचर फोन का इस्तेमाल किया जाता है। सरकार ने फीचर फोन की मदद से बिना इंटरनेट के यूपीआई भुगतान की सुविधा दी है। इसे यूपीआई123 पे कहा जाता है।
बिना इंटरनेट कैसे करें यूपीआई पेमेंट
- यूपीआई 123 पे का इस्तेमाल करने के अपने फोन में 99# डायल करना है।
- फिर यूजर्स को अपने फोन में 1 विकल्प को सिलेक्ट करना है।
- इसके बाद ट्रांजेक्शन टाइप का चयन करना है।
- फिर जिस यूपीआई आईडी पर पैसे भेजना है। उसकी आईडी दर्ज करना है।
- साथ ही फोन नंबर या बैंक खाता नंबर को दर्ज करना होगा।
- फिर अमाउंट को दर्ज करना है। अब यूपीआई पिन दर्ज करें।
- अब आपको सेंड के ऑप्शन पर क्लिक करना है।