Realme 15 Pro 5G और 15 5G भारत में कल होंगे लॉन्च; पढ़ें कीमत, स्पेक्स और दूसरी जानकारी
Realme कल भारत में अपनी नई Realme 15 5G और 15 Pro 5G स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करने जा रही है। दमदार प्रोसेसर, 7,000mAh बैटरी, प्रीमियम AMOLED डिस्प्ले और AI कैमरा फीचर्स से लैस ये फोन मिड-रेंज सेगमेंट में धूम मचाने के लिए तैयार हैं।
Publish Date: Wed, 23 Jul 2025 03:20:28 PM (IST)
Updated Date: Wed, 23 Jul 2025 03:20:28 PM (IST)
Realme भारतीय मार्केट में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज लेकर आ रही है। (फाइल फोटो)HighLights
- दोनों में 7,000mAh बैटरी, 80W फास्ट चार्जिंग
- 6.8-इंच AMOLED स्क्रीन, 140Hz रिफ्रेश रेट
- Sony IMX896 सेंसर, OIS, AI कैमरा फीचर
टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। Realme 15 Pro 5G And 15 5G India Launch: Realme भारतीय मार्केट में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Realme 15 5G और Realme 15 Pro 5G को 24 जुलाई को शाम 7 बजे लॉन्च करने जा रही है। यह लॉन्चिंग इवेंट कंपनी के आधिकारिक प्लेटफॉर्म्स पर लाइव स्ट्रीम होगा। लॉन्च से पहले ही इन दोनों डिवाइसेज को लेकर बाजार में खासा उत्साह है।
पावरफुल परफॉर्मेंस
Realme 15 Pro 5G में Qualcomm का Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट मिलेगा, जो 4nm तकनीक पर आधारित है। कंपनी ने इस डिवाइस का AnTuTu स्कोर 11 लाख से ज्यादा बताया है। इसमें AI बेस्ड GT Boost 3.0 और Game Coach 2.0 जैसे फीचर होंगे, जो गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएंगे। Realme 15 5G में MediaTek Dimensity 7300+ प्रोसेसर होगा, जो एक एफिशिएंट 5G अनुभव देगा।
दोनों डिवाइसेज़ में 7,000 mAh की बैटरी हो सकती है, जो 80W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी। कंपनी का दावा है कि Pro मॉडल एक बार चार्ज होकर 113 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक दे सकता है।
प्रीमियम डिस्प्ले
- दोनों स्मार्टफोन्स में 6.8-इंच AMOLED डिस्प्ले और 140Hz रिफ्रेश रेट मिलने की संभावना है। स्क्रीन की ब्राइटनेस 6,500 निट्स तक जा सकती है और इसमें Corning Gorilla Glass व इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा।
- डिजाइन की बात करें तो Realme 15 5G Flowing Silver, Silk Pink और Velvet Green रंगों में आएगा, जबकि Pro वर्जन में Silk Purple उपलब्ध होगा। दोनों में IP69 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस भी मिल सकती है।
कैमरा और कीमत की जानकारी
- Realme 15 Pro 5G में Sony IMX896 सेंसर होगा, जिसमें OIS, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और AI फोटो एडिटिंग जैसे फीचर्स शामिल होंगे। वहीं, बेस वर्जन में 50 MP का प्राइमरी कैमरा और एक AI लेंस मिलने की उम्मीद है।
- कीमत की बात करें तो Pro वर्जन की बॉक्स प्राइस 39,999 रुपये हो सकती है, जबकि रिटेल प्राइस 35,000 रुपये के आसपास रहने की संभावना है। Realme 15 5G की कीमत 18,000-20,000 रुपये के बीच हो सकती है।