
मल्टीमीडिया डेस्क। Redmi Note 8 को लॉन्च हुए एक महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है और अब तक इस फोन की बिक्री धमाकेदार तरीके से जारी है। अब तक जब भी सेल में यह फोन आया है तो इसे आउट ऑफ स्टॉक होने में ज्यादा देर नहीं लगी। फोन की लॉन्चिंग के इतने दिनों बाद अब कंपनी ने इसका बिलकुल नया कलर वेरिएंट भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। Xiaomi ने बुधवार को भारतीय बाजार में Redmi Note 8 का Cosmic Purple Colour Variant लॉन्च कर दिया है। चीन में शाओमी ने इसी वेरिएंट को Nebula Purple कलर वेरिएंट में पेस किया था।
शाओमी ने ट्वीट कर इस कलर वेरिएंट से पर्दा उठाया है और यह भी बताया है कि यह नया कलर वेरिएंट 29 नवंबर दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह फोन अमेजन के अलावा Mi की आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
Mi fans, presenting a new avatar of the #RedmiNote8. The all-new Cosmic Purple colour variant. Like it? You can soon own it.
Get it during the #BlackFridaySale from 29th November.
RT if you love this new colour! pic.twitter.com/CE0d5o6xcO
— Redmi India for #MiFans (@RedmiIndia) November 27, 2019
नए कलर वेरिएंट में फोन बेहद धमाकेदार और आकर्षक नजर आता है लेकिन इसके फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जहां तक Redmi Note 8 के फीचर्स की बात करें तो इसमें क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है लेकिन 48 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ आ रहा है जिसके साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस दिया गया है जबकि 2-2 मेगापिक्सल के मैक्रो और टेलीफोटो लेंस दिए गए हैं।
फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन फोन के फ्रंट और बैक में दिया गया है। फोन 90 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशो के साथ आता है वहीं इसमें 6 जीबी की रैम वाला वेरिएंट भी मौजूद है।
भारत में रेडमी नोट 8 के 4 जीबी रैम वाले वेरिएंट की शुरुआथ 9,999 रुपए से होती है वहीं फिलहाल यह तीन ही कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। रेडमी फैन्स बड़ी बेसब्री के इसके नए वेरिएंट का इंतजार कर रहे हैं।
