Redmi का धमाका, चुपके से घटा दी इस टैबलेट की कीमत, सस्ते में 8000mAh बैटरी और iPAD जैसे फीचर्स
Xiaomi Redmi Pad: स्मार्टफोन कंपनी ने रेडमी पैड को तीन वेरिएंट 3जीबी+64जीबी, 4जीबी+128जीबी और 6जीबी+128जीबी में लॉन्च किया था। 4जीबी वेरिएंट की कीमत में तीन हजार रुपये घटाए गए हैं। इसे 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
By Kushagra Valuskar
Edited By: Kushagra Valuskar
Publish Date: Fri, 23 Feb 2024 05:00:19 PM (IST)
Updated Date: Fri, 23 Feb 2024 05:00:19 PM (IST)
Xiaomi Redmi PadHighLights
- रेडमी पैड खरीदने का शानदार मौका है।
- अब इन पर भारी डिस्काउंट दिए जा रहे हैं।
- तीनों ही वेरिएंट की कीमत कम हुई है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Xiaomi Redmi Pad: कम कीमत में रेडमी पैड खरीदने का मौका है। Xiaomi ने Redmi Pad को 2022 में लॉन्च किया था। अब कंपनी इन पर भारी छूट दे रही है। इसके तीनों ही वेरिएंट की कीमत घटा दी गई है। ऑफर्स के बाद इनकी कीमतें कितनी रह गई हैं। आइए आगे जानते हैं।
रेडमी पैड की नई कीमत
स्मार्टफोन कंपनी ने रेडमी पैड को तीन वेरिएंट 3जीबी+64जीबी, 4जीबी+128जीबी और 6जीबी+128जीबी में लॉन्च किया था। जिनकी प्राइस 14,999 रुपये, 17,999 रुपये और 19,999 रुपये है। टैबलेट के 3जीबी वेरिएंट की कीमत में दो हजार रुपये की कटौती की गई है। अब यह 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
रेडमी पैड 4जीबी वेरिएंट की कीमत में तीन हजार रुपये घटाए गए हैं। इसे 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, 6जीबी वेरिएंट टैबलेट को 16,999 रुपये में खरीद सकते है। यह टैबलेट ग्रेफाइट ग्रे, मूनलाइट सिल्वर और मिंट ग्रीन कलर में आता है। ICICI बैंक पर 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है।
रेडमी पैड स्पेसिफिकेशन
- रेडमी पैड में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 10.61 इंच 2K डिस्प्ले है। इसमें बिल्ट इन एसजीएस आई प्रोटेक्शन है। इसमें मीडियाटेक हीलियो जी99 चिपसेट है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड से 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
- इस टैबलेट में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल फ्रंट कैमरा आता है। इसमें 18 वॉट की चार्जिंग के साथ 8000mAh बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए डुअल बैंड वाई-फाई 5, ब्लूटूथ वी5.3, टाइप सी पोर्ट और क्वाड स्पीकर सेटअप के साथ डॉल्बी एटमॉस दिया गया है।