iQOO 13 के नए कलर वेरिएंट की सेल इस डेट होगी शुरू, 50 MP के मिलेंगे तीन कैमरे
iQOO ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 13 का ग्रीन कलर वेरिएंट लॉन्च किया है। यह वेरिएंट 4 जुलाई से बिक्री में उपलब्ध है। फोन में Snapdragon 8 Elite चिप, 2K डिस्प्ले, 6000mAh बैटरी और 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप जैसी दमदार खूबियां दी गई हैं।
Publish Date: Wed, 02 Jul 2025 11:42:41 AM (IST)
Updated Date: Wed, 02 Jul 2025 11:45:02 AM (IST)
नया वेरिएंड 6000mAh बैटरी व 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। (फोटो- सोशल मीडिया)HighLights
- नया ग्रीन वेरिएंट 4 जुलाई से बिक्री में उपलब्ध।
- 12GB/256GB वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये।
- 6.82 इंच 2K AMOLED डिस्प्ले के साथ आता।
टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। iQOO ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 13 का नया ग्रीन कलर वेरिएंट भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह नया वेरिएंट 4 जुलाई 2025 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। बता दें कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन को सबसे पहले दिसंबर 2024 में लॉन्च किया था। अब इसका नया रंग विकल्प ग्राहकों के बीच काफी चर्चा में है। नए कलर वेरिएंट में फोन के सभी स्पेसिफिकेशन्स वही हैं, लेकिन इसका लुक और फिनिश पहले से ज्यादा प्रीमियम और स्टाइलिश नजर आता है।
iQOO 13 की कीमत
- iQOO 13 ग्रीन कलर वेरिएंट दो स्टोरेज ऑप्शन्स में लॉन्च किया गया है। बेस वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 54,999 रुपये रखी गई है।
- वहीं, टॉप वेरिएंट 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ 59,999 रुपये में उपलब्ध है। ग्राहक इस फोन को अमेजन से खरीद सकते हैं।
दमदार स्पेसिफिकेशन्स
- iQOO 13 में यूजर्स को क्वालकॉम का लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलती है। यह मोबाइल की परफॉर्मेंस को बेहतरीन कर देता है। इसके साथ कंपनी ने गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए Q2 चिप भी जोड़ा है।
- फोन में 6.82-इंच का 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है।
पावरफुल बैटरी
फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। लंबे समय तक गेमिंग या हैवी यूज़ के दौरान फोन को ठंडा रखने के लिए 7000mm² वैपोर चैंबर कूलिंग सिस्टम दिया गया है।
शानदार कैमरा सेटअप
iQOO 13 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP Sony IMX921 प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50MP टेलीफोटो लेंस शामिल है, जो 2x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करता है। फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है।