टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। साल 2025 की पहली छमाही में भारत के स्मार्टफोन बाजार ने 70 मिलियन यूनिट की डिलीवरी दर्ज की, जो सालाना आधार पर महज 0.9% की मामूली बढ़त है। इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (IDC) के अनुसार दूसरी तिमाही में 37 मिलियन यूनिट की शिपमेंट हुई, जो पिछले साल की तुलना में 7.3% अधिक है।
सबसे बड़ा बदलाव सुपर-प्रीमियम सेगमेंट (70,000 रुपये से अधिक कीमत वाले फोन) में देखा गया है, जहां सैमसंग ने पहली बार एप्पल को पछाड़ दिया है। IDC के आंकड़ों के मुताबिक सैमसंग ने इस सेगमेंट में 49% मार्केट शेयर हासिल किया है। एप्पल 48% पर रहा है। इस सेगमेंट में 15.8% की वृद्धि हुई है। इसका कुल स्मार्टफोन बाजार का 7% हिस्सा बना रहा है।
सैमसंग की बढ़त का श्रेय गैलेक्सी S25 अल्ट्रा, S24 अल्ट्रा और S25 जैसे फ्लैगशिप मॉडलों को दिया जा रहा है, जिनमें अत्याधुनिक AI फीचर्स और बेहतर डिजाइन हैं। इस उपलब्धि ने सैमसंग को भारत के अल्ट्रा-हाई-एंड बाजार में नई पहचान दी है।
हालांकि सैमसंग ने कुल बिक्री में बढ़त बनाई, लेकिन एप्पल का iPhone 16 अकेले ही 2025 की पहली छमाही में 4% हिस्सेदारी के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन मॉडल बना रहा। यह दर्शाता है कि भारतीय कस्टूमर्स के बीच एप्पल के फ्लैगशिप के लिए अब भी गहरी पसंद बनी हुई है।
IDC के अनुसार भारत के हाई-एंड स्मार्टफोन बाजार में कड़ी प्रतिस्पर्धा है। हालांकि कुल बाजार की सालाना वृद्धि सिर्फ 1% रही है, लेकिन प्रीमियम सेगमेंट में यह मुकाबला नए दौर में प्रवेश कर चुका है।