डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Samsung Galaxy A34 5G: सैमसंग ने ग्राहकों को लुभाने के लिए अपने 5जी स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है। इस हैंडसेट का नाम Samsung Galaxy A34 है। यह मोबाइल पिछले साल लॉन्च हुआ था। इसकी शुरुआती कीमत 30 रुपये थी। अब कंपनी ने इस डिवाइस की कीमत घटा दी है। सैमसंग गैलेक्सी ए34 में एमोलेड डिस्प्ले और 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में।
सैमसंग ने गैलेक्सी ए34 5जी को दो वेरिएंट में लॉन्च किया था। 8जीबी+128जीबी स्टोरेज की कीमत 24,499 रुपये है। इस वेरिएंट की पहले कीमत 30,999 रुपये थी। अब स्मार्टफोन पर 6,550 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। कंपनी ने 8जीबी+256जीबी स्टोरेज हैंडसेट को 32,999 रुपये पर लॉन्च किया था। जिससे पर 26,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। मोबाइल में सिल्वर, ब्लैक, लाइट ग्रीन और लाइट वॉयलेट कलर विकल्प है।
सैमसंग गैलेक्सी ए34 5जी में 6.6 इंच का फुल एचडी+एमोलेड डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। स्क्रीन में 1000 नीट्स की पीक ब्राइटनेस है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक डायमनसिटी 1080 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में एंड्रॉइड 13 बेस्ड वनयूआई 5.1 को सपोर्ट करता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा है। जिसका मेन लेंस 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।
सैमसंग के इस डिवाइस में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 25W के चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। मोबाइल आईपी67 रेटिंग के साथ आता है। कंपनी ने इसका अपग्रेड वर्जन गैलैक्सी ए35 लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 30,999 रुपये है।