टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। सैमसंग अपनी आगामी फ्लैगशिप डिवाइस Galaxy S26 Edge को लेकर एक बार फिर टेक जगत में सुर्खियों में है। ताजा लीक और अफवाहों के मुताबिक यह फोन सैमसंग की मौजूदा तकनीक को पीछे छोड़ने जा रहा है। यह डिज़ाइन, बैटरी और चार्जिंग के मोर्चे पर भी क्रांतिकारी साबित हो सकता है।
Samsung Galaxy S25 Edge 3900mAh की बैटरी के साथ आता है। Galaxy S26 Edge में 4500mAh की बैटरी दिए जाने की बात सामने आ रही है। यह 600mAh का बड़ा स्मार्टफोन बैटरी परफॉर्मेंस में काफी सुधार लाएगा। कंपनी का लक्ष्य इस अपग्रेड को बेहद पतले डिजाइन में लेकर आना है, जो तकनीकी रूप से काफी बड़ा कदम है।
यह संभव है कि सैमसंग Galaxy S26 Edge में सिलिकॉन-कार्बन बैटरी तकनीक का उपयोग करे। यह पतले फोन डिजाइन को संभव बनाती है। OnePlus 13T और Motorola Edge 60 Pro जैसी डिवाइस पहले ही इसका उपयोग कर चुकी हैं, लेकिन इसके सही तरह से काम करने को लेकर कुछ आशंकाएं बनी हुई हैं।
Galaxy S26 Edge में 25W से बढ़ाकर 45W फास्ट चार्जिंग मिलने की उम्मीद है, जो वर्तमान S25 Edge की तुलना में बड़ा अपग्रेड होगा। इससे चार्जिंग समय में काफी कमी आएगी। यह Galaxy S25 Ultra की बराबरी करेगा।
लीक्स के अनुसार Galaxy S26 Edge का डिजाइन और अधिक स्लिम और बेजल-लेस होगा। यह नया डिजाइन देखने में काफी स्टाइलिश होगा। अंदरूनी कॉम्पोनेन्ट्स के लिए भी ज्यादा जगह उपलब्ध कराएगा।
हालांकि कैमरे से जुड़ी जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन रिपोर्ट्स का मानना है कि Galaxy S26 Edge में लो-लाइट परफॉर्मेंस और डिटेल कैप्चर करने की क्षमता बेहतर हो सकती है। यह आगामी iPhone और Pixel डिवाइसेज को टक्कर दे सकता है।
हालांकि कुछ अफवाहें 2025 के अंत में लॉन्च का संकेत देती हैं, लेकिन अधिकतर विश्लेषकों का मानना है कि Galaxy S26 Edge को जनवरी-फरवरी 2026 में लॉन्च किया जा सकता है, S26 और S26 Ultra के साथ।