टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। Samsung अपनी Galaxy S26 Series को 2026 की शुरुआत में लॉन्च करने की तैयारी में है। अब तक सामने आई रिपोर्ट्स और लीक से साफ हो गया है कि इस बार कंपनी कैमरा फीचर्स को बड़े स्तर पर अपग्रेड करने जा रही है। यह अपडेट्स Ultra और Plus/Edge वेरिएंट में होंगे।
Galaxy S26 Ultra में जहां 200MP का पावरफुल सेंसर दिए जाने की चर्चा है। Plus और Edge वेरिएंट्स को भी 50MP अल्ट्रावाइड लेंस से लैस किया जा सकता है।
WinFuture.de की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy S26 Ultra में एक नया 200MP Sony CMOS sensor होगा, जिसका साइज 1/1.1 इंच बताया जा रहा है। यह साइज पिछले S25 Ultra के 1/1.3 सेंसर से काफी बड़ा है, जिससे इमेज क्वालिटी और लो-लाइट परफॉर्मेंस में सुधार देखने को मिलेगा। इसमें 50MP टेलीफोटो लेंस और एक नया अल्ट्रावाइड सेंसर भी शामिल हो सकता है।
Galaxy S26+ और Galaxy S26 Edge (अभी नाम की पुष्टि नहीं) में भी कैमरा सुधारा जा सकता है। इन डिवाइसेज में 12MP अल्ट्रावाइड लेंस की जगह अब 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर मिलने की उम्मीद है। यह बदलाव Samsung की मिड-टियर डिवाइसेज को भी प्रीमियम फोटोग्राफी का शानदार अनुभव देगी।
Galaxy S26 सीरीज को Samsung ने "NPA1", "NPA2" और "NPA3" नाम दिए हैं, जिसमें "NPA" का मतलब "Next Paradigm" बताया है। यह S25 सीरीज के "PA" कोडनाम का नेस्ट लेवल है, जो दिखाता है कि Samsung इस बार S सीरीज में कोर डिजाइन और फीचर्स में बड़ा बदलाव लाने वाला है।
हालांकि ये सभी जानकारियां लीक और रिपोर्ट्स पर आधारित हैं। Samsung ने अभी तक कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है। बार-बार सामने आ रहे सेंसर अपग्रेड के संकेत यह बताते हैं कि Galaxy S26 सीरीज Samsung की अब तक की सबसे बड़ी फोटोग्राफी अपग्रेड हो सकती है।