Samsung Galaxy Z Fold 7 की डिस्प्ले पर नहीं दिखेगा क्रीज, रिपोर्टस में दावा- स्क्रीन दिखेगी फ्लैट
सैमसंग अपने आगामी Galaxy Z Fold 8 में लेजर-ड्रिल्ड मेटल प्लेट तकनीक के जरिए फोल्डेबल स्क्रीन की क्रीज की समस्या का समाधान करने जा रहा है। दक्षिण कोरियाई सप्लायर Fine M-Tec के साथ मिलकर यह फोन संभवतः पहला क्रीज-फ्री फोल्डेबल डिवाइस बन सकता है।
Publish Date: Mon, 21 Jul 2025 08:47:31 AM (IST)
Updated Date: Mon, 21 Jul 2025 08:56:12 AM (IST)
Galaxy Z Fold 7 और Z Flip 7 के जरिए तकनीक की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाया है। (फोटो- सोशल मीडिया)HighLights
- सैमसंग-Fine M-Tec मिलकर बनाएंगे नया डिस्प्ले
- पिछली तकनीक क्रीज पूरी तरह नहीं हटा पाई
- Galaxy Z Fold 8 बनेगा बिना क्रीज का फोन
टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। सैमसंग ने अपनी फोल्डेबल फोन की नई सीरीज Galaxy Z Fold 7 और Z Flip 7 के जरिए पहले ही तकनीक की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ाया है। इन नए मॉडलों में हल्के और पतले डिजाइन, बड़े डिस्प्ले, अपग्रेडेड कैमरा और तेज प्रोसेसर जैसे कई प्रमुख बदलाव किए हैं।
अब कंपनी की नजर उससे भी बड़ी चुनौती पर है। क्रीज लाइन फोन्स को एकदम प्रीमियम बनाने में एक बड़ी बाधा है। इसमें फोल्डेबल डिस्प्ले पर झुर्री दिखाई देती है। अब रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि सैमसंग Galaxy Z Fold 8 के साथ इस लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान निकालने के बेहद करीब है।
Galaxy Z Fold 8 में लेजर-ड्रिल्ड मेटल प्लेट होगी खास
- प्रसिद्ध तकनीकी विश्लेषक मिंग-ची कूओ के अनुसार Galaxy Z Fold 8 में एक लेजर-ड्रिल्ड मेटल डिस्प्ले प्लेट शामिल की जाएगी, जो फोल्डिंग के दौरान आने वाले मैकेनिकल स्ट्रेस को ठीक करेगी। इससे डिस्प्ले पर बनने वाली क्रीज को काफी हद तक समाप्त किया जा सकेगा।
- गौरतलब है कि सैमसंग ने पिछले मॉडलों में हिंग और प्रोटेक्टिव पॉलिमर में सुधार जरूर किए थे, लेकिन क्रीज को पूरी तरह से हटाने में अभी तक सफलता नहीं मिली। यह नई तकनीक सफल होती है, तो Galaxy Z Fold 8 सैमसंग का पहला ऐसा फोल्डेबल फोन बन सकता है, जिसमें स्क्रीन पूरी तरह फ्लैट दिखाई देगी।
फाइन एम-टेक बनाएगा क्रीज-फ्री डिस्प्ले
- रिपोर्ट्स के मुताबिक सैमसंग इस तकनीक के लिए दक्षिण कोरियाई सप्लायर Fine M-Tec की मदद लेगा, जो डिस्प्ले मॉड्यूल्स को तैयार करेगा। यही कंपनी भविष्य में Apple के संभावित फोल्डेबल iPhone के लिए भी कॉम्पोनेंट्स सप्लाई करेगी, जिसकी लॉन्चिंग 2026 के बाद संभावित है।
- हालांकि इस नई तकनीक से उत्पादन लागत बढ़ सकती है, लेकिन सैमसंग या तो मार्जिन को खुद वहन करेगा या फिर उपभोक्ताओं पर इसका असर कीमतों के जरिए डालेगा।
मार्केट गेम चेंजर बन सकता है Galaxy Z Fold 8
अगर Galaxy Z Fold 8 वाकई बिना क्रीज के मार्केट में आता है, तो यह सैमसंग की इंजीनियरिंग में एक बड़ी सफलता होगी। यह पूरी फोल्डेबल स्मार्टफोन इंडस्ट्री के लिए एक नया बेंचमार्क सेट कर देगा। Apple से पहले सैमसंग खुद को टेक्नोलॉजी लीडर के रूप में स्थापित कर सकता है।