टेक्नोलॉजी डेस्क, इंदौर। Samsung अपने लेटेस्ट Android इंटरफेस One UI 8 को जारी करने की तैयारियों में लगा हुआ है। यह नया अपडेट Android 16 पर आधारित होगा, जो कि Galaxy स्मार्टफोन्स, टैबलेट्स व फोल्डेबल डिवाइसेस के लिए कई नए फीचर्स, बेहतर परफॉर्मेंस और एडवांस AI क्षमताएं लेकर आएगा।
हालांकि जुलाई 2025 तक One UI 8 का कोई स्टेबल वर्जन उपलब्ध नहीं हुआ है, लेकिन लीक और टेस्टिंग रिपोर्ट्स के अनुसार यह अपडेट उपयोगकर्ताओं के लिए शानदार साबित हो सकता है।
Samsung के One UI 8 में यूआई (यूजर इंटरफेस) को और भी ज्यादा क्लीन, मॉडर्न और सहज बनाया गया है। नई डिजाइन के साथ-साथ इसमें AI-आधारित सुझाव, बेहतर ऑटोमेशन, और मजबूत प्राइवेसी व सिक्योरिटी फीचर्स को जोड़ा गया है।
Galaxy S25 Series (S25, S25+, S25 Ultra)
स्टेटस: अंतिम टेस्टिंग चरण में
बीटा प्रोग्राम: 28 मई 2025 से शुरू, अब तक 3 बीटा बिल्ड
स्टेबल वर्जन: सैमसंग सर्वर पर देखा गया, जल्द सार्वजनिक रिलीज संभव
Galaxy S24 Series (S24, S24+, S24 FE)
स्टेटस: इंटरनल टेस्टिंग जारी
बीटा या स्टेबल: फिलहाल नहीं उपलब्ध
अपडेट टाइमलाइन: S25 के बाद शुरुआत संभव
Galaxy S23 और S22 सीरीज़
स्टेटस: एक्टिव इंटरनल टेस्टिंग
अपडेट रोलआउट: संभवतः दूसरी लहर में शुरू होगा
Galaxy Z Flip 6 और Fold 6
स्टेटस: इंटरनल टेस्टिंग चल रही
टाइमलाइन: फोल्डेबल डिस्प्ले टेस्टिंग के चलते S24 के बाद
Galaxy A और M Series (A56, A36 आदि)
स्टेटस: टेस्टिंग शुरू
अपडेट टाइमलाइन: फ्लैगशिप के बाद, साल के अंत तक
Galaxy Tab Series (Tab S10, Tab S9)
स्टेटस: इंटरनल टेस्टिंग जारी
अपडेट टाइमलाइन: टैबलेट्स के लिए साल के अंत या 2026 की शुरुआत में
टिप: बीटा वर्जन के लिए Samsung Members App के जरिए बीटा रजिस्ट्रेशन शुरू हो सकता है।