टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली Samsung Tri Fold Phone: साउथ कोरिया की टेक जायंट सैमसंग ने हाल ही में दो फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, जिसमें Samsung Galaxy Z Flip 7, Galaxy Z Flip 7 FE शामिल हैं। लेकिन अब कंपनी अपने फैंस को बड़ी खुशी देने वाली है, जहां वह अपना पहला ट्राई फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस फोन की लंबे समय से चर्चा हो रही है और अब यह डेवलपमेंट प्रोसेस में है।
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के डिवाइस एक्सपीरियंस डिविजन के प्रमुख रो ताए-मून ने कहा, 'जैसे-जैसे हम एआई में गहराई से उतरते जा रहे हैं, स्मार्टफोन की भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण होती जा रही है। हम ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं और हमारा लक्ष्य इसे इस साल के अंत तक लॉन्च करना है।'
उन्होंने आगे कहा, 'हम इस साल के आखिर तक इसे लॉन्च करने के लक्ष्य के साथ एक ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हम अभी प्रोडक्ट को बेहतर बनाने और इसकी उपयोगिता पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, लेकिन हमने इसका नाम अभी तय नहीं किया है। जैसे-जैसे प्रोडक्ट पूरा होने वाला होगा, हम जल्द ही इस पर अंतिम फैसला लेने की योजना बनाएंगे।'
उन्होंने बताया कि जब कंपनी ने 2019 में पहली बार फोल्डेबल फोन पेश किए थे, तो स्मार्टफोन इंडस्ट्री डाउट में थी, लेकिन अब ये एक प्रमुख क्षेत्र बन गया है। उन्होंने फोल्डेबल मार्केट में और ज्यादा कंपनियों की एंट्री की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि बढ़ती प्रतिस्पर्धा इनोवेशन को बढ़ावा देगी, जिससे इंडस्ट्री और कस्टमर दोनों को फायदा होगा।