SBI WhatsApp Banking: अब व्हाट्सएप पर मिलेगी खाते से जुड़ी हर डिटेल्स, फोन में सेव कर लें ये नंबर, जानें पूरी प्रोसेस
आप एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर whatsapp banking सर्विस लिंक पर क्लिक करें और अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करते हुए क्यूआर स्कैन करके भी इस सुवि ...और पढ़ें
By Sandeep ChoureyEdited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Wed, 10 Apr 2024 10:59:23 AM (IST)Updated Date: Wed, 10 Apr 2024 10:59:23 AM (IST)
यदि आपका बैंक खाता एसबीआई में है तो आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर WhatsApp Banking के जरिए ये सुविधाएं मिल सकती है।HighLights
- SBI खाते में आपने जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराया है, उस नंबर से 'WAREG और खाता नंबर लिखकर 7208933148 नंबर पर एक मैसेज भेजें।
- यदि आपका खाता नंबर 123456789 है, तो आप WAREG 123456789 लिखकर एक एसएमएस 7208933148 पर भेज दें।
- ऐसा करने से WhatsApp Banking सर्विस के लिए आपका नंबर रजिस्टर्ड हो जाएगा।
डिजिटल डेस्क, इंदौर। आजकल हर निजी बैंक के खाताधारकों के पास WhatsApp Banking सर्विस जरूर है। ऐसे में यदि आपका खाता State Bank of India (SBI) में है तो आपको भी इस सर्विस की कमी जरूर खलती होगी, लेकिन एसबीआई ने भी अपने खाताधारकों के लिए WhatsApp Banking की शुरुआत कर दी है। इस सर्विस के जरिए आप एसबीआई खाते से जुड़ी सभी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।
SBI WhatsApp Banking से मिलेगी ये सुविधाएं
यदि आपका बैंक खाता एसबीआई में है तो आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर WhatsApp Banking के जरिए ये सुविधाएं मिल सकती है।
- अकाउंट बैलेंस चेक करना
- मिनी स्टेटमेंट
- अकाउंट स्टेटमेंट
- होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन
- डिपॉजिट स्कीम
- NRI सर्विसेज
- सभी बैंक ऑफर आदि।
- डेबिट कार्ड से संबंधित जानकारी
![naidunia_image]()
ऐसे शुरू करें SBI WhatsApp Banking सर्विस
SBI खाते में आपने जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराया है, उस नंबर से 'WAREG और खाता नंबर लिखकर 7208933148 नंबर पर एक मैसेज भेजें। यदि आपका खाता नंबर 123456789 है, तो आप WAREG 123456789 लिखकर एक एसएमएस 7208933148 पर भेज दें। ऐसा करने से WhatsApp Banking सर्विस के लिए आपका नंबर रजिस्टर्ड हो जाएगा। इसके बाद WhatsApp नंबर 9022690226 पर 'Hi' लिखकर भेज दें, जिससे आपको WhatsApp Banking संबंधित विकल्प उपलब्ध हो जाएंगे।
इसके अलावा आप एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर whatsapp banking सर्विस लिंक पर क्लिक करें और अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करते हुए क्यूआर स्कैन करके भी इस सुविधा की शुरुआत कर सकते हैं।