टेक्नोलॉजी डेस्क, नईदुनिया। क्या आप भी चाहते हैं कि आपका स्मार्टफोन पूरी तरह सुरक्षित रहे और बेवजह के विज्ञापनों से मुक्ति मिल जाए? तो आपको जरूरत है उन मैजिकल सेटिंग्स की, जो आपके फोन की प्राइवेसी को बढ़ाती हैं, डेटा को चोरी से बचाती हैं और परेशान करने वाले विज्ञापनों को हटाने में मदद करती हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि इन जरूरी फीचर्स को स्मार्टफोन की सेटिंग्स में आसानी से एक्टिवेट किया जा सकता है। आइए जानते हैं ऐसे ही तीन कमाल के फीचर्स के बारे में जो आपके फोन को और भी स्मार्ट बना देंगे।
गूगल ने स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए डेटा सेफ्टी को लेकर कई नए सिक्योरिटी फीचर्स जोड़े हैं। एंड्रॉइड डिवाइसेज (Android devices) में मौजूद "थेफ्ट डिटेक्शन लॉक" एक खास फीचर है, जो स्क्रीन से फोन छीनने जैसी हरकत को पहचानता है। जैसे ही ऐसी हरकत होती है, फोन अपने आप लॉक हो जाता है, जिससे चोर आपके डेटा तक नहीं पहुंच पाता।
इसके अलावा एक और बेहतरीन फीचर है- ऑफलाइन डिवाइस लॉक, जो फोन इंटरनेट से डिस्कनेक्ट होने पर भी सुरक्षा देता है। यदि आप चाहें तो रिमोट लॉक की मदद से अपने गूगल अकाउंट के ज़रिए लैपटॉप या किसी अन्य डिवाइस से भी फोन को लॉक कर सकते हैं।
आपके गूगल अकाउंट की सर्च हिस्ट्री और एक्टिविटी को ट्रैक करके गूगल आपको विज्ञापन दिखाता है। कभी-कभी ये इतने ज्यादा हो जाते हैं कि ब्राउजिंग और ऐप एक्सपीरियंस खराब हो जाता है। हालांकि इन विज्ञापनों को पूरी तरह बंद करना संभव नहीं, लेकिन उन्हें कंट्रोल जरूर किया जा सकता है।
इसके लिए आप अपने गूगल अकाउंट से जुड़ी Advertising ID को डिलीट या रिसेट कर सकते हैं। ऐसा करने से गूगल आपके पुराने बिहेवियर को ट्रैक नहीं कर पाएगा और विज्ञापनों की प्रकृति बदल जाएगी।
क्या आपने कभी गौर किया है कि बैंक OTP या पर्सनल मैसेज लॉक स्क्रीन पर नजर आ जाते हैं? इससे आपकी प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है, खासकर तब जब फोन किसी और के हाथ में हो। इस स्थिति से बचने के लिए आप लॉक स्क्रीन नोटिफिकेशन में सिर्फ ऐप का आइकन दिखा सकते हैं और कंटेंट छिपा सकते हैं।