नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। कई युवा अब विदेश अपनी नौकरियां छोड़कर भारत लौट रहे हैं और नए व्यवसायों की शुरुआत कर रहे हैं। इंदौर के ऐसे ही एक युवा उद्यमी श्रेय शर्मा हैं, जिन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित स्टार्टअप की स्थापना की। यह उन चुनिंदा स्टार्टअप्स में से एक है, जो पूरी तरह से जनरेटिव एआई तकनीक पर काम कर रहा है।
यही वह समय था जब श्रेय ने भारत लौटकर अपने खुद के स्टार्टअप को शुरू करने का फैसला किया। श्रेय ने बताया कि 2019 में उन्होंने इंदौर आकर स्टार्टअप न्यूजेरा की नींव रखी। जो कि पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित कंपनी थी, जो जनरेटिव एआई एप्लीकेशंस विकसित करने पर काम कर रही थी।
शुरुआत में, उनकी टीम ने कंटेंट जेनरेशन के क्षेत्र में शोध और विकास शुरू किया। श्रेय और उनकी टीम ने देखा कि टेक्स्ट, वीडियो और इमेजेस से जुड़ा कंटेंट इंटरनेट पर तेजी से बढ़ रहा था।
उन्होंने इस अवसर को पहचाना और न्यूज आधारित एआई मॉडल "न्यूज जीपीटी" विकसित किया। न्यूज जीपीटी को 2022 से पहले लांच किया गया था। यह एक ऐसा प्लेटफार्म था, जो जनरेटिव एआई की मदद से खबरों को तैयार करता था और उन्हें तेजी से प्रस्तुत करता था। इसका सबसे अनूठा फीचर था ऑटोमेटिक फैक्ट-चेकिंग।
इस प्लेटफॉर्म को इस तरह से डिज़ाइन किया गया था कि यह खबरों के लिहाज से तेज और सटीक हो। श्रेय ने बताया कि चैटजीपीटी के पास हालिया घटनाओं की जानकारी नहीं होती थी, लेकिन न्यूज जीपीटी को इस तर ह से तैयार किया गया था कि यह यूजर्स को आस-पास हो रही घटनाओं की त्वरित जानकारी उपलब्ध करवा सके।
न्यूज जीपीटी की सफलता के बाद, उन्होंने 2022 में ही जेंगो की शुरुआत की। कई कंपनियों ने जेंगो से संपर्क किया और अपने बिजनेस के लिए कस्टम एआई माडल विकसित करने पर चर्चा की। इसके बाद, जेंगो ने एंटरप्राइज़ सेक्टर में अपने कदम बढ़ाए और मैन्युफैक्चरिंग और फाइनेंस सेक्टर के लिए विशेष एआइ सॉल्यूशंस विकसित करना शुरू किया।
आज, जेंगो विभिन्न कंपनियों के लिए कस्टम एआई मॉडल विकसित कर रहा है। टेक्नोलॉजी, डेटा एनालिटिक्स और मशीन लर्निंग के क्षेत्र में इसकी उपस्थिति लगातार बढ़ रही है।
श्रेय ने किसानों के लिए मॉडल तैयार किया, यह एक ऐसा आई मॉडल है, जो किसानों को उनकी खेती से जुड़ी जानकारियां प्रदान करता है। साथ ही विभिन्न योजनाआें के फार्म भरवाने और उसकी जानकारी देने में भी मदद करता है। एक एआइ एजेंट मैन्युफैक्चरिंग के लिए बनाया गया है, जो उनकी सप्लाई चेन में मदद करता है। साथ ही कस्टम सपोर्ट प्रदान करता है।