Sundar Pichai Birth Anniversary: पहाड़ी की चोटी पर 31.17 एकड़ में फैला है सुंदर पिचाई का घर, ये है खूबियां
Sundar Pichai Birth Anniversary सुंदर पिचाई का घर कैलिफोर्निया के लॉस अल्टोस में सांता क्लारा की एक पहाड़ी पर स्थित है।
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Fri, 09 Jun 2023 03:23:49 PM (IST)
Updated Date: Fri, 09 Jun 2023 03:23:49 PM (IST)

Sundar Pichai Birth Anniversary। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई लाखों करोड़ों युवाओं के लिए आज प्रेरणास्त्रोत बन चुके हैं। सुंदर पिचाई फिलहाल Google और इसकी मूल कंपनी अल्फाबेट इंक के CEO हैं। सुंदर पिचाई का का जन्म 10 जून 1972 को तमिलनाडु के मदुरै जिले में हुआ था। 10 जून, 2023 को सुंदर पिचाई अपना 51वां जन्मदिन मनाएंगे। लाखों लोगों के लिए मिसाल बने सुंदर पिचाई की लाइफ स्टाइल, घर परिवार के बारे में लाखों लोग जानना चाहते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं सुंदर पिचाई की कमाई और आलीशान मकान के बारे में -
गूगल ने कई प्रोडक्ट किए लॉन्च
अल्फाबेट और Google के CEO सुंदर पिचाई आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। सुंदर पिचाई को 2022 में 226 मिलियन डॉलर का मुआवजा मिला था। यह
सुंदर पिचाई को 218 मिलियन डॉलर मूल्य के त्रिवार्षिक स्टॉक के रूप में मिली धनराशि थी। साल 2019 में अल्फाबेट इंक के सीईओ बनने के बाद उनके सितारे बुलंदी पर रहे और उनके कार्यकाल में गूगल की कई शानदार प्रोडक्ट लॉन्च किए और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्लाउड कंप्यूटिंग में महत्वपूर्ण निवेश किया है।
पहाड़ी पर बसा है सुंदर पिचाई का घर
सुंदर पिचाई का घर कैलिफोर्निया के लॉस अल्टोस में सांता क्लारा की एक पहाड़ी पर स्थित है। करीब 31.17 एकड़ में फैले आलीशान घर का शानदार इंटीरियर सभी को आकर्षित करता है। पहाड़ी पर से शानदार व लुभावने दृश्य किसी भी आकर्षित कर सकते हैं। इसके अलावा घर में जिम, स्पा, बार, सौर पैनलों सहित कई सुविधाएं उपलब्ध है। इस सब सुविधाओं के रखरखाव के लिए ही हर माह कई करोड़ रुपए खर्च किए जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घर का इंटीरियर
Google बॉस की पत्नी अंजलि पिचाई द्वारा डिजाइन किया गया था। एक अनुमान के मुताबिक सुंदर पिचाई के घर की कीमत 40 मिलियन डॉलर के लगभग है। सुंदर पिचाई की कुल संपत्ति 1310 मिलियन डॉलर है और जो दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों में से एक माने जाते हैं।